लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा भले ही करती हो. लेकिन राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में कई जर्जर हो चुकीं सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे जा सके हैं. सरकार का यह दावा जर्जर सड़कों की हालत देखकर कहीं पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा. ऐसा ही कुछ हाल है मलिहाबाद तहसील से महज 100 से 150 मीटर दूरी पर गढ़ी संजर खा गांव की सड़क का. इस संपर्क मार्ग के उखड़ जाने से सड़क जान की दुश्मन बन रही है. इस जर्जर सड़क पर कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं, लेकिन विभाग पर इसका असर नहीं हो रहा है.
करीब तीन साल पहले तहसील के गेट नं एक के सामने से गढ़ी संजर खा गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया गया था. बरसात में जल भराव होने के कारण यह सड़क अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है. वर्तमान समय में चौधराना, मुंशीगंज और गढ़ी संजर खा गांव तक यह सड़क जर्जर अवस्था में है.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई
पूर्व सभासद अनिल सैनी इस सड़क के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं. सदस्य जिला योजना समिति एवं सभासद सौरभ यादव ने बताया कि उक्त सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक जिम्मेदार विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है.
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय ने बताया कि जर्जर सड़क की जानकारी है. संबंधित विभाग से वार्ता की जा रही है, जल्द से जल्द ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा.