लखनऊ : शहर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति और महिला की मौत हो गई. मलिहाबाद में पैदल जा रहे व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सीएचसी ले गई. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दूसरी ओर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में घर के सामने सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसकी इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई.
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर के निकट सोमवार देर रात करीब 11 बजे पैदल जा रहे व्यक्ति (30) को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस चालक ने घायल अवस्था में व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने आसपास सहित सोशल मीडिया से युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. व्यक्ति ने नीले रंग की बनियान, सफेद रंग की फुल बांहदार टीशर्ट, गले में काला धागा, भूरे रंग की बेल्ट, नीले रंग की पैंट, काले रंग के जूते पहन रखे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
दूसरी ओर ठाकुरगंज थाना अंतर्गत न्यू हैदरगंज की रहने वाली सुषमा श्रीवास्तव (38) घर के सामने सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गईं. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी विकास रय ने बताया कि तेज रफ़्तार अज्ञात टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई थी. हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला है. उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सरकार के 9 साल पूरे होने पर राज्यसभा सांसद ने पूछे 9 सवाल, कही यह बात