ETV Bharat / state

लखनऊ सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, 10 मई को है बेटी बारात - इंस्पेक्टर मोहनलालगंज लखनऊ

राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के छेदाखेड़ा गांव के पास नहर पुल पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ : गोसाईगंज के सुरियामऊ मजरा नयापुरवा गांव निवासी बुजुर्ग मायाराम (60) रविवार को अपनी बहू शिवांगी और उसकी बहन चांदनी समेत पोते को छोड़ने उसके मायके दोस्तपुर रायबरेली बाइक से छोड़ने जा रहे थे. नगराम के छेदाखेड़ा गांव के पास नहर पुल पर अचानक से सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग मायाराम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों ही बाइकों पर सवार लोग छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गई. जहां डाॅक्टरों ने बुजुर्ग मायाराम को मृत घोषित कर दिया. बहू शिवांगी, चांदनी व 10 वर्षीय पोते समेत दूसरी बाइक सवार सोनू‌ निवासी भजाखेड़ा थाना नगराम व उसके साथी सुरेन्द्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टर की लिखित सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.



मातम में बदलीं बेटी की शादी की खुशियां

बुजुर्ग मायाराम अपनी बेटी दामिनी की शादी की तैयारियों में जुटे थे. 10 मई को बारात के स्वागत की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था, लेकिन दुर्घटना में बुजुर्ग मायाराम की मौत से बेटी दामिनी के विवाह की तैयारियों में जुटे पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. मायाराम की मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी माधुरी व बेटियां दामिनी और कामिनी बिलख पड़ीं. घर में कोहराम मच गया. मायारम के परिवार में पत्नी माधुरी व छङ बेटे गुड्डू, रिंकू, धीरेन्द्र, रज्जन, सोनू, सज्जन और दो बेटियां दामिनी व कामिनी हैं. इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने‌ बताया मायाराम के परिजनों ने अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी है. शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : NEET 2023 में 91 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित, चार हजार केंद्रों पर हुई परीक्षा

लखनऊ : गोसाईगंज के सुरियामऊ मजरा नयापुरवा गांव निवासी बुजुर्ग मायाराम (60) रविवार को अपनी बहू शिवांगी और उसकी बहन चांदनी समेत पोते को छोड़ने उसके मायके दोस्तपुर रायबरेली बाइक से छोड़ने जा रहे थे. नगराम के छेदाखेड़ा गांव के पास नहर पुल पर अचानक से सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग मायाराम की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों ही बाइकों पर सवार लोग छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गई. जहां डाॅक्टरों ने बुजुर्ग मायाराम को मृत घोषित कर दिया. बहू शिवांगी, चांदनी व 10 वर्षीय पोते समेत दूसरी बाइक सवार सोनू‌ निवासी भजाखेड़ा थाना नगराम व उसके साथी सुरेन्द्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टर की लिखित सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.



मातम में बदलीं बेटी की शादी की खुशियां

बुजुर्ग मायाराम अपनी बेटी दामिनी की शादी की तैयारियों में जुटे थे. 10 मई को बारात के स्वागत की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था, लेकिन दुर्घटना में बुजुर्ग मायाराम की मौत से बेटी दामिनी के विवाह की तैयारियों में जुटे पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. मायाराम की मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी माधुरी व बेटियां दामिनी और कामिनी बिलख पड़ीं. घर में कोहराम मच गया. मायारम के परिवार में पत्नी माधुरी व छङ बेटे गुड्डू, रिंकू, धीरेन्द्र, रज्जन, सोनू, सज्जन और दो बेटियां दामिनी व कामिनी हैं. इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने‌ बताया मायाराम के परिजनों ने अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी है. शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : NEET 2023 में 91 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित, चार हजार केंद्रों पर हुई परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.