लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशियों की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी गई. इसमें राष्ट्रीय लोक दल ने अपने सात प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
पहली सूची में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिलाकर कुल 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. अब सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर राष्ट्रीय लोकदल पूरी तरह से चुनाव मैदान में सक्रिय है.
यह भी पढ़ें : पिछड़े वर्ग को सबसे ज्यादा टिकट देकर भाजपा ने लगाया विरोधियों के खिलाफ सियासी दांव
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने थानाभवन विधानसभा से अशरफ अली, बुढाना विधानसभा सीट से राजपाल बालियान, मीरापुर विधानसभा सीट से चंदन चौहान, मुरादनगर सीट से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, शिकारपुर सीट से किरण पाल सिंह, बरौली सीट से प्रमोद गौड़ और इगलास सीट से वीरपाल सिंह दिवाकर को प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की पहली सूची में कुल 29 प्रत्याशी घोषित किए गए थे जिसमें से 20 प्रत्याशी राष्ट्रीय लोकदल के थे. राष्ट्रीय लोकदल की पहली और दूसरी सूची मिलाकर कुल 27 प्रत्याशी हो गए हैं जबकि सपा ने अभी तक अपने नौ प्रत्याशी घोषित किया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी.