ETV Bharat / state

लखनऊ: बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना किया मुहाल, खाने तक के लिए नहीं बचे पैसे

लखनऊ में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे में उनके पास खाने तक के लिए पैसे बचे हैं.

लगातार हो रही बारिश से रिक्शा चालक परेशान.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 10:54 PM IST

लखनऊ: जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे में पैसे न होने की वजह से खाने तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सभी बारिश बंद होने की दुआ कर रहे हैं. जिससे रोजी रोटी चल सके.

लगातार हो रही बारिश से रिक्शा चालक परेशान.

रिक्शा चालक दूर-दूर से आकर दिन-रात रिक्शा चलाते हैं. किसी तरह मेहनत से उनका घर चलता है. खाने की व्यवस्था होती है. लेकिन 2 दिन से आसमान से हो रही आफत की बारिश ने उनके सामने अजीब समस्या खड़ी कर दी है. घर से लोग बाजार के लिए या अन्य स्थानों के लिए निकल नहीं रहे हैं. ऐसे में पैसे नहीं होने के चलते खाने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. मजबूरन सभी पुल के नीचे रिक्शा खड़ा करके अखबार पढ़कर टाइम पास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक

फुटपाथ दुकानवालों का भी बुरा हाल-
रिक्शा चालकों की तरह फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का भी बारिश में यही हाल है. आफत की बारिश से सभी को अब दिक्कत हो रही है. सभी ईश्वर से यही मना रहे हैं कि अब बंद बारिश होनी चाहिए. जिससे रोजी रोटी चल सके.

बरसात में कोई घर से निकल नहीं रहा है. सवारियां न मिलने से कमाई नहीं हो पा रही है. पैसे न होने की वजह से खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
अनिल कुमार, रिक्शा चालक
अपना घर परिवार छोड़कर लखनऊ में रिक्शा चला रहे हैं. लेकिन पिछले 2 दिन की बारिश ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है. जब सवारियां निकलें तो पैसा मिले और खाने की व्यवस्था हो.
रामकैलाश, रिक्शा चालक

लखनऊ: जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे में पैसे न होने की वजह से खाने तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सभी बारिश बंद होने की दुआ कर रहे हैं. जिससे रोजी रोटी चल सके.

लगातार हो रही बारिश से रिक्शा चालक परेशान.

रिक्शा चालक दूर-दूर से आकर दिन-रात रिक्शा चलाते हैं. किसी तरह मेहनत से उनका घर चलता है. खाने की व्यवस्था होती है. लेकिन 2 दिन से आसमान से हो रही आफत की बारिश ने उनके सामने अजीब समस्या खड़ी कर दी है. घर से लोग बाजार के लिए या अन्य स्थानों के लिए निकल नहीं रहे हैं. ऐसे में पैसे नहीं होने के चलते खाने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. मजबूरन सभी पुल के नीचे रिक्शा खड़ा करके अखबार पढ़कर टाइम पास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक

फुटपाथ दुकानवालों का भी बुरा हाल-
रिक्शा चालकों की तरह फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का भी बारिश में यही हाल है. आफत की बारिश से सभी को अब दिक्कत हो रही है. सभी ईश्वर से यही मना रहे हैं कि अब बंद बारिश होनी चाहिए. जिससे रोजी रोटी चल सके.

बरसात में कोई घर से निकल नहीं रहा है. सवारियां न मिलने से कमाई नहीं हो पा रही है. पैसे न होने की वजह से खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
अनिल कुमार, रिक्शा चालक
अपना घर परिवार छोड़कर लखनऊ में रिक्शा चला रहे हैं. लेकिन पिछले 2 दिन की बारिश ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है. जब सवारियां निकलें तो पैसा मिले और खाने की व्यवस्था हो.
रामकैलाश, रिक्शा चालक

Intro:बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना किया बेहाल, न रहने का है ठिकाना न ही रहा खाने को खाना

लखनऊ। उनके पास न रहने का कोई ठिकाना है और न ही बारिश के चलते बचा खाने को खाना है। फिर भी किसी तरह जीवन चलाना है ऐसे में वे दुआ कर रहे हैं कि कम से कम अब तो बारिश बंद हो जाए। बारिश बंद होगी तभी खाने की व्यवस्था हो पाएगी। अगर बारिश बंद नहीं हुई तो पेट भरने के लिए खाना कहां से लाएंगे। जी हां हम हाल बयां कर रहे हैं रिक्शा चालकों का। दूरदराज से अपने परिवार के लिए लखनऊ आकर दिन-रात खून पसीने से चार पैसा कमाते हैं लेकिन पिछले 2 दिनों से बारिश ने उनकी मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर कर रख दिया है। बारिश के चलते उन्हें सवारियां नहीं मिल रही हैं। ऐसे में पैसे नहीं होने के चलते खाने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है।


Body:रिक्शा चालक अनिल कुमार सीतापुर से लखनऊ आकर दिन-रात रिक्शा चलाते हैं। किसी तरह मेहनत से उनका घर चलता है। खाने की व्यवस्था होती है, लेकिन 2 दिन से आसमान से हो रही आफत की बारिश ने उनके सामने अजीब समस्या खड़ी कर दी है। घर से लोग बाजार के लिए या अन्य स्थानों के लिए निकल ही नहीं रहे हैं ऐसे में मजबूरन पुल के नीचे रिक्शा खड़ा करके अखबार पढ़कर टाइम पास कर रहे हैं। अनिल कुमार से जब बात की गई तो उनका कहना है कि बरसात में कोई निकल ही नहीं रहा है। सवारियां बाहर नहीं निकल रही है तो कहां जाएं ऐसी बारिश में। अखबार पढ़ कर ही टाइम पास कर रहे हैं। खाने की कोई व्यवस्था ही नहीं। घर नहीं है तो यहीं पुल के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। अनिल की ही तरह बहराइच के रामकैलाश भी अपना घर परिवार छोड़कर लखनऊ में रिक्शा चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं। लखनऊ जैसे शहर में पैसा न होने के चलते रहने का कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में पुल के नीचे का स्थान ही इनका घर है। यहींरिक्शा लगा लेते हैं और रात में सो जाते हैं। सुबह रिक्शे से सवारियां ढोते हैं तो खाने की व्यवस्था होती है और घर के लिए अभी पैसा जमा करते हैं। लेकिन पिछले 2 दिन की बारिश ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है। रामकैलाश बताते हैं कि कल एक बजे खाना खाया था और आज एक से ज्यादा बज रहे हैं लेकिन खाने को कुछ नहीं है। जब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे तो पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही। जब सवारियां निकलें तो पैसा मिले और खाने की व्यवस्था हो। वे कहते हैं कि अब तो कम से कम बारिश बंद हो जानी चाहिए जिससे खाना खाने की व्यवस्था हो पाए।



Conclusion:रिक्शा चालकों की तरह फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का भी बारिश में यही हाल है। आफत की बारिश से सभी को अब दिक्कत हो रही है। रिक्शा चालक ईश्वर से यही मना रहे हैं कि अब बहुत हो गई बारिश। अब बंद होनी चाहिए, जिससे कम से कम रोजी रोटी चल सके।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.