लखनऊ: जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने रिक्शा चालकों का जीना मुहाल कर दिया है. बारिश के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं. ऐसे में पैसे न होने की वजह से खाने तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. सभी बारिश बंद होने की दुआ कर रहे हैं. जिससे रोजी रोटी चल सके.
रिक्शा चालक दूर-दूर से आकर दिन-रात रिक्शा चलाते हैं. किसी तरह मेहनत से उनका घर चलता है. खाने की व्यवस्था होती है. लेकिन 2 दिन से आसमान से हो रही आफत की बारिश ने उनके सामने अजीब समस्या खड़ी कर दी है. घर से लोग बाजार के लिए या अन्य स्थानों के लिए निकल नहीं रहे हैं. ऐसे में पैसे नहीं होने के चलते खाने की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. मजबूरन सभी पुल के नीचे रिक्शा खड़ा करके अखबार पढ़कर टाइम पास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक
फुटपाथ दुकानवालों का भी बुरा हाल-
रिक्शा चालकों की तरह फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का भी बारिश में यही हाल है. आफत की बारिश से सभी को अब दिक्कत हो रही है. सभी ईश्वर से यही मना रहे हैं कि अब बंद बारिश होनी चाहिए. जिससे रोजी रोटी चल सके.
बरसात में कोई घर से निकल नहीं रहा है. सवारियां न मिलने से कमाई नहीं हो पा रही है. पैसे न होने की वजह से खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
अनिल कुमार, रिक्शा चालक
अपना घर परिवार छोड़कर लखनऊ में रिक्शा चला रहे हैं. लेकिन पिछले 2 दिन की बारिश ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है. जब सवारियां निकलें तो पैसा मिले और खाने की व्यवस्था हो.
रामकैलाश, रिक्शा चालक