लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी कोरोना संक्रमण से शिक्षकों की मौत पर चाहे जो भी दावे कर रहे हों लेकिन राजधानी लखनऊ के स्कूलों की स्थिति एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. शिक्षक संगठनों की मानें तो केवल राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 45 शिक्षकों की मौत हुई है.
लखनऊ मंडल में शिक्षक व कर्मचारी मिलाकर यह संख्या 150 के आसपास पहुंच जाती हैं. इनमें ज्यादातर शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में चुनावी ड्यूटी भी की. उसी दौरान संक्रमित हुए. बाद में उनकी मृत्यु हो गई.
एसोसिएशन ने तैयार की इसकी सूची
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की ओर से बकायदा इसकी सूची तैयार की गई है. संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल में यह संख्या करीब डेढ़ सौ के आसपास है. संगठन की ओर से इन सभी शिक्षकों के परिजनों को जल्द से जल्द बकाया भुगतान किए जाने और मृतक आश्रित नियुक्ति के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने की मांग उठाई गई है.
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 7,336 मरीज
संगठन का दावा इन्होंने गंवायी है जान
जनपद लखनऊ के समस्त ब्लाॅक/नगर क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से कितने शिक्षकों-प्रधानाध्यापक का निधन हुआ है, इसकी अभी तक प्राप्त संपूर्ण सूची इस तरह है..
माल
1- अली कौसर खान ,प्रा.वि आट गढ़ी सौरा, माल
काकोरी
1- धीरज त्रिपाठी, पू.मा.वि सराय प्रेमराज काकोरी
2- फरीदा शमीम, पू.मा.वि कन्या काकोरी
3- रचना वर्मा, पू.मा.वि वंशीगढ़ी काकोरी
4- अलका यादव, प्रा.वि गोशालालपुर, काकोरी
बीकेटी
1- वेद प्रकाश, प्रा.वि गुलालपुर, बीकेटी
2- गुलानज मुस्तफा, प्रा.वि भूलभुलपुर बीकेटी
3- कौशल कुमार पू.मा.वि हरदा कालोनी बीकेटी
4- रीता प्राथमिक विद्यालय धीनोहरी
मलिहाबाद
1- संतोष कुमार, पू.मा.वि खालिसपुर मलिहाबाद
2- सीमाक्षी श्रीवास्तव, पू.मा.वि मलहा मलिहाबाद
3- मधु सिन्हा, प्रा.वि कुन्द्र कला मलिहाबाद
चिनहट
1- लीला धर दीक्षित,प्रा.वि सरौरा चिनहट
2- सूर्य प्रकाश शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय बाघामऊ, चिनहट
गोसाईगंज
1- सुरेंद्र सिंह रावत, प्रा.वि मुहारी कला गोसाईगंज
2- पूर्णिमा शर्मा ,प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर,गोसाईगंज
3- रितेश मिश्र, प्राथमिक विद्यालय देईटिकर, गोसाईंगंज
4- अरुण श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय मीसा , गोसाईगंज
मोहनलालगंज
1- राजकिशोर प्रा.वि मऊ प्रथम मोहनलालगंज
2- उषा मिश्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगराम मोहनलालगंज
3- मो0 आदिल फारूकी डिघारी मोहनलालगंज
4- निर्मला देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनकहा मोहनलालगंज
सरोजनीनगर
1- संध्या सिंह प्रा वि जैती खेड़ा सरोजनी नगर
2- सुमन यादव पू मा वि गोदौली सरोजनीनगर
3- सरिता शर्मा,सरोजनीनगर
नगर क्षेत्र
1-पूनम सोनकर,नगर क्षेत्र,जोन