लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल चाल न मिल पाने के कारण उनके परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों को कहना है कि कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है कि परिजन अपने मरीज से बात कर सकें. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन मरीज के बारे में सही जानकारी भी नहीं दे रहा.
परिजनों ने बताया कि कई बार उन्होंने अस्पताल परिसर में जाकर मरीज की स्थिति जानने की कोशिश की, लेकिन सही पता नहीं चल पाया. ऐसे में अपनों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहती है. जहां एक तरफ कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. वहीं इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सही उपचार और उनके खानपान को लेकर तीमारदार परेशान हैं.
राजधानी के लोकबन्धु अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए घोषित किया गया है. यहां आए आशियाना के रहने वाले गौरव शुक्ला का कहना है. उनके पिता गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जब से वह भर्ती हुए हैं. तब से न ही उन्हें कोई डॉक्टर देखने गया है और न ही उनका हाल-चाल मिल पाया है. गौरव ने बताया कि बार-बार अस्पताल प्रशासन के कर्मचारियों से पूछने पर भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में गौरव अपने पिता को लेकर चिंतित हैं.
इसे भी पढे़ं- पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोविड से निधन पर मिलेगा 30 लाख रुपये मुआवजा