लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को राजधानी के जलकल विभाग में साकार होता दिख रहा है. पिछले साल जहां 4 हजार 870 लोगों ने ऑनलाइन जलकल का टैक्स जमा किया था. वहीं 31 जनवरी 2021 तक 38 हजार 808 लोगों ने ऑनलाइन शुल्क जमा किया. जो पिछले साल की तुलना में कई गुना अधिक है. निश्चित रूप से इसका फायदा लखनऊ की जनता के साथ-साथ जलकल विभाग को भी हो रहा है.
4 लाख 32 हजार संपत्तियां ऑनलाइन रजिस्टर्ड
जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ में वैसे तो 5 लाख 35 हजार कुल संपत्तियां हैं. जिसमें से 4 लाख 32 हजार संपत्तियों को जलकल विभाग ने ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर लिया है. इसके साथ ही इन संपत्तियों से वॉटर टैक्स और सीवरेज टैक्स वसूला जा रहा है.
ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था से जलकल विभाग का फायदा
जलकल विभाग में अभी तक काउंटर पर ही शुल्क जमा किया जाता था. पिछले साल से जलकल विभाग ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए व्यवस्था शुरू की. जिसके बाद से शुल्क जमा करने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. निश्चित रूप से इससे जलकल विभाग को फायदा भी मिलेगा.