लखनऊ: बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल समेत पांच अन्य आरोपियों पर एक लाख का इनाम घोषित किए जाने की तैयारी है. दीप्ति बहल और भूदेव पर कुर्की की कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू ने इन पर घोषित इनाम राशि बढ़ाने की सिफारिश कर मुख्यालय और शासन को रिपोर्ट भेज दी है.
बाइक बाइक बोर्ड घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल समेत बीएन तिवारी, भूदेव लोकेंद्र, वीरेश भाटी और विजेंद्र हुड्डा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने न्यायालय से कुर्की के आदेश से लिए थे. ईओडब्ल्यू ने सभी की संपत्ति कुर्क कर ली है. इसके साथ ही आरोपी बीएन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बाइक बोट घोटाला: पारा में मिली बीएन तिवारी की लग्जरी गाड़ियां
192 देशों में आरोपी विजेंद्र हुड्डा की तलाश तलाश
ईओडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार संजय भाटी की पत्नी दीप्ति पांडेय और लोकेंद्र वीरेश भाटी और विजेंद्र हुड्डा पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. विजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुकी है और उसकी 192 देशों में तलाश की जा रही है. दावा है कि ठगी के पैसे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उसके पास है और उसने ही इस पैसे को निवेश किया है.
इसे भी पढ़ें-3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी गिरफ्तार