लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की सालाना आम सभा की बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किया गया. इस दौरान संघ के निदेशक राजीव शुक्ला और सचिव युद्धवीर सिंह ने आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस बैठक में लखनऊ के पूर्व रणजी क्रिकेटर रत्नेश मिश्रा और कमलकांत कनौजिया को यूपी क्रिकेट सीनियर चयन समिति में शामिल करने का फैसला लिया गया.
इन दोनों खिलाड़ियों को यूपी क्रिकेट सीनियर चयन समिति में शामिल किया गया हैं. इन्हें चार सदस्यीय चयन समिति में सदस्य बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी यूपी टीम से जुड़े रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रत्नेश मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट में अब राजनीति नहीं रही है और खेल सुचारू ढंग से अच्छा चल रहा है. निदेशक राजीव शुक्ला के नेतृत्व में ट्रैक पर काफी अच्छा काम हो रहा है.
फिलहाल इंडिया टीम में यूपी के छह और आईपीएल में 8 खिलाड़ी खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंडर- 19 और अंडर-23 के खिलाड़ियों को अब और प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा. इसमें टीम सेलेक्टर्स व प्रदेश के जोनल इंडिया ज्ञानेंद्र पांडे के साथ मिलकर खिलाड़ियों के लिए अच्छा काम किया जाएगा.