लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां वो अपने निर्धारित समयावधि में स्वयंसेवकों व प्रचारकों के साथ संघ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे. साथ ही बताया गया कि भागवत यहां वरिष्ठ प्रचारकों को संघ के कामकाज और आगामी तीन महीने के दौरान चलने वाले अभियान को लेकर दिशा-निर्देश देंगे. वहीं, सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित योगी सरकार के तमाम प्रमुख चेहरे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए संघ कार्यालय पहुंच सकते हैं और सरकार के कामकाज को लेकर उनसे मार्गदर्शन ले सकते हैं.
वहीं, अवध प्रांत के संघचालक कृष्णमोहन ने बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत अपने इस प्रवास में विशेष संपर्क के लोगों के साथ बैठक करने के साथ ही आगे की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे. भागवत पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अपने प्रवास के क्रम में गोरक्ष, काशी प्रांत के बाद आज और कल दो दिन अवध प्रांत (लखनऊ) में प्रवास करेंगे. इस दौरान संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के महत्वपूर्ण प्रचारक और अन्य वरिष्ठ लोगों से मुलाकात करके आगामी कार्य योजना पर चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज विधायक पद की लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का फैसला 29 मार्च को होगा
हालांकि, इस दौरान लखनऊ के कई प्रबुद्धजनों को भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कराए जाने की चर्चा है. सूत्रों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत भाजपा सहित अन्य संघ के अनुषांगिक संगठनों के लोगों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर विशेष बातचीत कर दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं.
संघ प्रमुख से मिल सकते हैं सीएम योगी: संघ प्रमुख के दो दिवसीय अवध दौरे के दौरान राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार गठन के बाद पहली बार संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ आ रहे हैं. ऐसे में संभव है कि सीएम के अलावा सरकार के अन्य मंत्री भी उनसे मुलाकात करें. हालांकि, सीएम योगी ओर मंत्रियों से मोहन भागवत की मुलाकात का कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. दरअसल, इससे पहले गोरखपुर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत से सीएम ने मुलाकात की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप