ETV Bharat / state

Defence Expo: 'ऑपरेशन वेनिला' में सहयोग के लिए मेडागास्कर के रक्षामंत्री ने जताया आभार

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:43 AM IST

राजधानी में डिफेंस एक्सपो-2020 का आयोजन किया गया है. इस डिफेंस एक्सपो में तमाम क्षेत्रों में एमओयू साइन किए गए हैं. गुरुवार को कुल 23 में से 14 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो पर राजनाथ सिंह का बयान

लखनऊ: एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में यूपी सरकार की तरफ से अलग-अलग कम्पनियों से 23 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की शुरुआत हो गई है. भारत और रूस के बीच गुरुवार को 14 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. डिफेंस एक्सपो में होने वाले करारों से 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की राह खुलेगी.

डिफेंस एक्सपो में 14 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो में कुल 23 में से 14 कंपनियों से एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.​​​​​​ कार्यक्रम में गवर्नमेंट का प्लान कामयाब हुआ तो तीन लाख से अधिक नौकरियों के रास्ते खुलेंगे. गुरुवार को पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर और भारत के रक्षा मंत्रियों की बैठक में समुद्री सुरक्षा का खाका खींचा गया. मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान सम्मानित किया.

‘ऑपरेशन वेनिला’ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना रिचर्ड ने कहा कि भारतीय महासागर के समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने में भारत की बड़ी भूमिका है. उन्होंने ‘ऑपरेशन वेनिला’ के लिए अपनी सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया, जिसमें भारतीय नौसेना ने साइक्लोन डयाने की वजह से मेडागास्कर के बाद की तबाही से प्रभावित आबादी को सहायता प्रदान की.

देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग में संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समुद्री पड़ोसियों के रूप में दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि वे सुरक्षित समुद्री वातावरण सुनिश्चित करें, जिससे व्यापार और वाणिज्य का विकास हो सके. यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) से दोनों देशों को रक्षा सहयोग के लिए समर्थकारी ढांचा मिला. रक्षामंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो दोनों देशों के संबंधों को ज्यादा मजबूत करने और आपसी व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मंच प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत से बोले राजनाथ सिंह, कहा- भारत में निवेश की तमाम संभावनाएं

लखनऊ: एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में यूपी सरकार की तरफ से अलग-अलग कम्पनियों से 23 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की शुरुआत हो गई है. भारत और रूस के बीच गुरुवार को 14 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. डिफेंस एक्सपो में होने वाले करारों से 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की राह खुलेगी.

डिफेंस एक्सपो में 14 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो में कुल 23 में से 14 कंपनियों से एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.​​​​​​ कार्यक्रम में गवर्नमेंट का प्लान कामयाब हुआ तो तीन लाख से अधिक नौकरियों के रास्ते खुलेंगे. गुरुवार को पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर और भारत के रक्षा मंत्रियों की बैठक में समुद्री सुरक्षा का खाका खींचा गया. मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान सम्मानित किया.

‘ऑपरेशन वेनिला’ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना रिचर्ड ने कहा कि भारतीय महासागर के समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने में भारत की बड़ी भूमिका है. उन्होंने ‘ऑपरेशन वेनिला’ के लिए अपनी सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया, जिसमें भारतीय नौसेना ने साइक्लोन डयाने की वजह से मेडागास्कर के बाद की तबाही से प्रभावित आबादी को सहायता प्रदान की.

देशों के संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग में संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि समुद्री पड़ोसियों के रूप में दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि वे सुरक्षित समुद्री वातावरण सुनिश्चित करें, जिससे व्यापार और वाणिज्य का विकास हो सके. यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) से दोनों देशों को रक्षा सहयोग के लिए समर्थकारी ढांचा मिला. रक्षामंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो दोनों देशों के संबंधों को ज्यादा मजबूत करने और आपसी व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मंच प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत से बोले राजनाथ सिंह, कहा- भारत में निवेश की तमाम संभावनाएं

Intro:'ऑपरेशन वेनिला' में भारत के सहयोग के लिए मेडागास्कर के रक्षा मंत्री ने व्यक्त किया आभार

लखनऊ। एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अलग-अलग कम्पनियों से 23 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की शुरुआत हो गई है। भारत और रूस के बीच गुरुवार को 14 एमओयू साइन हुए। डिफेंस एक्सपो में होने वाले करारों से 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की राह खुलेगी। गवर्नमेंट का प्लान कामयाब हुआ तो तीन लाख से अधिक नौकरियों के रास्ते खुलेंगे। गुरुवार को पूर्वी अफ्रीकी देश मेडागास्कर और भारत के रक्षामंत्रियों की बैठक में समुद्री सुरक्षा का खाका खींचा गया। मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान सम्मानित किया।

Body:इस मौके पर मेडागास्कर के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल रोकोटोनिरीना रिचर्ड ने कहा कि भारतीय महासागर के समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने में भारत की बड़ी भूमिका है। उन्होंने ‘ऑपरेशन वेनिला’ के लिए अपनी सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया, जिसमें भारतीय नौसेना ने साइक्लोन डयाने की वजह से मेडागास्कर के बाद की तबाही से प्रभावित आबादी को सहायता प्रदान की। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग में संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समुद्री पड़ोसियों के रूप में दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि वे सुरक्षित समुद्री वातावरण सुनिश्चित करें जिससे व्यापार और वाणिज्य का विकास हो सके। मार्च 2018 में मेडागास्कर में भारत के राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आई है।

Conclusion:उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) से दोनों देशों को रक्षा सहयोग के लिए समर्थकारी ढांचा मिला। रक्षामंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो दोनों देशों के संबंधों को ज्यादा मजबूत करने और आपसी व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मंच प्रदान करेगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.