ETV Bharat / state

सब-वे निर्माण के लिए रेलवे लेगा यातायात ब्लॉक, प्रभावित होंगी ये ट्रेनें - वाराणसी मंडल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा.

प्रभावित होंगी ट्रेनें.
प्रभावित होंगी ट्रेनें.
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा. कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

पढ़ें: Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

  • लखनऊ जं. से पांच जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • भटनी से छह जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • मऊ से छह जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

  • नौतनवा से छह जून को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • दुर्ग से पांच जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संचालित की जाएगी.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा. कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

पढ़ें: Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

  • लखनऊ जं. से पांच जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • भटनी से छह जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • मऊ से छह जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

  • नौतनवा से छह जून को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • दुर्ग से पांच जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संचालित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.