ETV Bharat / state

सब-वे निर्माण के लिए रेलवे लेगा यातायात ब्लॉक, प्रभावित होंगी ये ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा.

author img

By

Published : May 31, 2021, 10:43 PM IST

प्रभावित होंगी ट्रेनें.
प्रभावित होंगी ट्रेनें.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा. कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

पढ़ें: Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

  • लखनऊ जं. से पांच जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • भटनी से छह जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • मऊ से छह जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

  • नौतनवा से छह जून को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • दुर्ग से पांच जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संचालित की जाएगी.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (north eastern railway administration) वाराणसी मंडल के विभिन्न खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (sub way) निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक किया जाएगा. कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

पढ़ें: Corona Vaccine: ग्लोबल टेंडर से कंपनियों की बेरुखी, दोबारा तारीख बढ़ी

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

  • लखनऊ जं. से पांच जून को चलने वाली 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
  • भटनी से छह जून को चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी.
  • मऊ से छह जून को चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई जाएगी.
  • वाराणसी सिटी से छह जून को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

  • नौतनवा से छह जून को चलने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
  • दुर्ग से पांच जून को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते संचालित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.