लखनऊ: राजधानी में हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. रविवार को विभूतिखंड के हनीमैन चौराहे पर संचालित अवैध ऑफलाइन कैफे पर पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कैफे से तीन हुक्के भी बरामद किए हैं. कैफे को भी सीज कर दिया गया है.
बता दें कि एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में अवैध हुक्का बार कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है. हनीमैन चौराहे पर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा था, जहां पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का और पाइप सहित अन्य सामाग्री बरामद की है. यहां पर कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार रोहित टावर ऑफलाइन बार एंड कैफे रात भर खुला रहता है. पुलिस ने हुक्का बार संचालक सागर भाटिया और उसके पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हुक्का बार को सील कर दिया है. इससे पहले भी लखनऊ पुलिस ने गोमती नगर, विभूति खंड, गोमती नगर विस्तार, इंदिरा नगर, अलीगंज सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करके अवैध रूप से संचालित हुक्का बार बंद कराए हैं.