ETV Bharat / state

शियाड खेल महोत्सव: मेडल पाकर खिले चेहरे, अब्बास जैदी ने एथलेटिक्स में रचा इतिहास - लखनऊ समाचार

राजधानी के शिया पी.जी. कॉलेज में तीन दिवसीय शियाड खेल महोत्सव के आखिरी दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में खिलाडियों ने दमखम दिखाया. शियाड खेलों में एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास का जलवा रहा. कुनैन अब्बास जैदी ने 03 गोल्ड मेडल प्राप्त कर शियाड में इतिहास रचा.

शियाड खेल महोत्सव का समापन.
शियाड खेल महोत्सव का समापन.
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 12:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित शिया पी.जी. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय शियाड खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया. आखिरी दिन शियाड के पुरस्कार वितरण समारोह में वभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, क्रिकेट, कैरम, कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

शियाड खेल महोत्सव के विजेताओं को मिले पुरस्कार.
शियाड खेल महोत्सव के विजेताओं को मिले पुरस्कार.

जीत और हार खेल के हिस्से- प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम ट्रान्स गोमती विश्व भूषण मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि शियाड खेलों को दोबारा शुरू कर छात्रों को सेहतमंद बनाने के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन लगातार होना चाहिए. वहीं मौलाना यासूब अब्बास सेक्रेटरी मजलिस-ए-उलेमा ने कहा कि खेलों से हमें मिलकर काम करने की सीख मिलती है. यही सही मायने में एक व्यक्ति के रूप में तरक्की का सबसे बड़ा गुण है. प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. जीत और हार खेल के हिस्से हैं. जरूरत सिर्फ इतनी है कि जीत को कामयाब रखने के लिए तथा हार को जीत में बदलने के लिए कोशिश होती रहनी चाहिए.

इसे भी पढे़ं-शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन कुनैन अब्बास का जलवा

क्रिकेट का फाइनल मैच शिया रेड और शिया ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें शिया ब्लू की धारदार गेंदबाजी के चलते शिया रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन ही बना सकी. जवाब में उतरी शिया ब्लू की टीम 90 रन पर सिमट गई. शिया रेड तीन रनों से विजयी घोषित हुई. कबड्डी में शिया रेड ने शिया व्हाईट को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. बास्केटबॉल में शिया रेड ने शिया ब्लू को एकतरफा हराकर विजय हासिल की. एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास जैदी का जलवा रहा. कुनैन अब्बास ने 03 गोल्ड मेडल प्राप्त कर शियाड में इतिहास रचा. वहीं बैडमिन्टन के डबल और सिंगल के मैचों में हर्ष मिश्रा ने 02 स्वर्ण पदक जीतकर शियाड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप अपने नाम की.

लखनऊ: राजधानी स्थित शिया पी.जी. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय शियाड खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया. आखिरी दिन शियाड के पुरस्कार वितरण समारोह में वभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, क्रिकेट, कैरम, कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

शियाड खेल महोत्सव के विजेताओं को मिले पुरस्कार.
शियाड खेल महोत्सव के विजेताओं को मिले पुरस्कार.

जीत और हार खेल के हिस्से- प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम ट्रान्स गोमती विश्व भूषण मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि शियाड खेलों को दोबारा शुरू कर छात्रों को सेहतमंद बनाने के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन लगातार होना चाहिए. वहीं मौलाना यासूब अब्बास सेक्रेटरी मजलिस-ए-उलेमा ने कहा कि खेलों से हमें मिलकर काम करने की सीख मिलती है. यही सही मायने में एक व्यक्ति के रूप में तरक्की का सबसे बड़ा गुण है. प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. जीत और हार खेल के हिस्से हैं. जरूरत सिर्फ इतनी है कि जीत को कामयाब रखने के लिए तथा हार को जीत में बदलने के लिए कोशिश होती रहनी चाहिए.

इसे भी पढे़ं-शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन कुनैन अब्बास का जलवा

क्रिकेट का फाइनल मैच शिया रेड और शिया ब्लू के बीच खेला गया, जिसमें शिया ब्लू की धारदार गेंदबाजी के चलते शिया रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन ही बना सकी. जवाब में उतरी शिया ब्लू की टीम 90 रन पर सिमट गई. शिया रेड तीन रनों से विजयी घोषित हुई. कबड्डी में शिया रेड ने शिया व्हाईट को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. बास्केटबॉल में शिया रेड ने शिया ब्लू को एकतरफा हराकर विजय हासिल की. एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास जैदी का जलवा रहा. कुनैन अब्बास ने 03 गोल्ड मेडल प्राप्त कर शियाड में इतिहास रचा. वहीं बैडमिन्टन के डबल और सिंगल के मैचों में हर्ष मिश्रा ने 02 स्वर्ण पदक जीतकर शियाड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप अपने नाम की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.