लखनऊ: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी PWD में क्लर्क सुनील पांडेय (57) की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने बहू और फर्रुखाबाद पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि बहू ने दहेज उत्पीड़न और झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी. इसके चलते फर्रुखाबाद पुलिस भी पूछताछ के नाम पर परेशान कर रही थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक सुनील अपनी बेटी के साथ पिछले 3 माह से रह रहे थे. वहीं, उनकी बहू ने उनपर फर्जी तरीके से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही फर्रुखाबाद पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. जिससे वो खासा परेशान थे. आखिरकार शुक्रवार की देर रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली.मृतक की बेटी दिव्यांशी ने बताया कि मई, 2021 में बड़े भाई आयुष पांडेय की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद से उनकी पत्नी पूरे परिवार को प्रॉपर्टी को लेकर परेशान कर रही थी. भाई की मौत के कुछ ही दिन बाद भाभी बेटा होने पर अपने मायके चली गई. साथ ही पिता पर दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म का आरोप लगाया और फतेहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
इसे भी पढ़ें - कानपुर में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली
पुलिस की रोज-रोज पूछताछ और लोकलाज के कारण पिता डिप्रेशन में चले गए. इसी के चलते तीन महीने पहले पिता ने अपना ट्रांसफर लखनऊ करा लिया था. इसके बाद भी पुलिस और भाभी का दबाव कम नहीं हुआ. जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया. इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है. हालांकि इससे पहले मृतक के घरवालों ने लखनऊ या फर्रुखाबाद कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अलीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी PWD में क्लर्क सुनील पांडेय ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. वह पिछले तीन महीने से डंडहिया निवासी बेटी दिव्यांशी के पास रह रहे थे. बेटी के मुताबिक शुक्रवार रात सुनील को अचानक उल्टी होने लगी. इस पर परिजन उनको ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उनकी मौत हो गई. डॉक्टर ने भी कहा कि जहर खाने से उनकी मौत हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप