ETV Bharat / state

Lucknow में फिटनेस टेस्ट में फेल हो रहे वाहन, मालिकों ने काटा हंगामा

लखनऊ में वाहनों के फिटनेस देने में अव्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रदर्शन हुआ. इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में वाहनों की फिटनेस न हो पाने के कारण वाहन स्वामी काफी परेशान नजर आये.

Etv Bharat
RTO office Lucknow Protest at Inspection and Certification Center लखनऊ में वाहनों के फिटनेस के लेकर प्रदर्शन लखनऊ में वाहन मालिकों का प्रदर्शन इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में प्रदर्शन Protest at RTO office Lucknow
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 8:06 AM IST

लखनऊ: सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था बेपटरी हो गई. वाहनों की फिटनेस न हो पाने से वाहन स्वामी काफी परेशान रहे. उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. समय के साथ ही उनके पैसे की बर्बादी हुई. सोमवार को भी आईएनसी सेंटर पर वाहनों की फिटनेस कराने पहुंचे वाहन स्वामियों को जब वाहन की फिटनेस में दिक्कत आई, तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा. वाहन स्वामियों का कहना है कि नई कंपनी वाहनों की फिटनेस करने में पूरी तरह नाकाम है.


आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर में पिछले कई दिनों से वाहनों की फिटनेस का टाइम स्लॉट लेकर पहुंच रहे वाहनों को अनफिट कर दिया जा रहा है. लगातार सैकड़ों वाहनों के फिटनेस फेल करने का आरोप लगाते हुए वाहन मालिकों ने सोमवार को खूब हंगामा काटा. फिटनेस सेंटर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे वाहन मालिकों को किसी तरह शांत कराया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फिटनेस सेंटर का काम नई कंपनी श्रीहरि फिलिंग स्टेशन को मिला है.

यह कंपनी अभी तक सही से अपना सेटअप भी स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की दलील है कि फिटनेस मशीन को ठीक किया जा रहा है. इसी वजह से वाहनों के फिटनेस में देरी हो रही है. इसी बात को लेकर सोमवार दोपहर में वाहनों की फिटनेस तीसरी बार फेल होने पर वाहन स्वामियों ने फिटनेस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. बता दें कि सोमवार को कुल 36 वाहनों का ही फिटनेस टेस्ट हो सका.

हालांकि अभी अभी नहीं पता चल पाया है कि इनमें से कितने वाहन फिटनेस में पास हुए और कितने फेल. सॉफ्टवेयर की समस्या के चलते इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है. इससे पहले भी सॉफ्टवेयर के चलते ही वाहन स्वामियों को वाहनों की फिटनेस कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. आरटीओ से जानकारी मांगी गई है. शीघ्र ही फिटनेस सेंटर की व्यवस्था दुरूस्त कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग के शूटरों के साए में रहती थी शाइस्ता परवीन, ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ: सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था बेपटरी हो गई. वाहनों की फिटनेस न हो पाने से वाहन स्वामी काफी परेशान रहे. उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. समय के साथ ही उनके पैसे की बर्बादी हुई. सोमवार को भी आईएनसी सेंटर पर वाहनों की फिटनेस कराने पहुंचे वाहन स्वामियों को जब वाहन की फिटनेस में दिक्कत आई, तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा. वाहन स्वामियों का कहना है कि नई कंपनी वाहनों की फिटनेस करने में पूरी तरह नाकाम है.


आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर में पिछले कई दिनों से वाहनों की फिटनेस का टाइम स्लॉट लेकर पहुंच रहे वाहनों को अनफिट कर दिया जा रहा है. लगातार सैकड़ों वाहनों के फिटनेस फेल करने का आरोप लगाते हुए वाहन मालिकों ने सोमवार को खूब हंगामा काटा. फिटनेस सेंटर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे वाहन मालिकों को किसी तरह शांत कराया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फिटनेस सेंटर का काम नई कंपनी श्रीहरि फिलिंग स्टेशन को मिला है.

यह कंपनी अभी तक सही से अपना सेटअप भी स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की दलील है कि फिटनेस मशीन को ठीक किया जा रहा है. इसी वजह से वाहनों के फिटनेस में देरी हो रही है. इसी बात को लेकर सोमवार दोपहर में वाहनों की फिटनेस तीसरी बार फेल होने पर वाहन स्वामियों ने फिटनेस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. बता दें कि सोमवार को कुल 36 वाहनों का ही फिटनेस टेस्ट हो सका.

हालांकि अभी अभी नहीं पता चल पाया है कि इनमें से कितने वाहन फिटनेस में पास हुए और कितने फेल. सॉफ्टवेयर की समस्या के चलते इस तरह की दिक्कत सामने आ रही है. इससे पहले भी सॉफ्टवेयर के चलते ही वाहन स्वामियों को वाहनों की फिटनेस कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. आरटीओ से जानकारी मांगी गई है. शीघ्र ही फिटनेस सेंटर की व्यवस्था दुरूस्त कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग के शूटरों के साए में रहती थी शाइस्ता परवीन, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.