ETV Bharat / state

लखनऊः अब सॉफ्टवेयर से होगी बस स्टेशन पर संपत्तियों की सुरक्षा - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है. यात्रियों के उपयोग में आने वाली वस्तु अगर काफी दिन से खराब है तो इस सॉफ्टवेयर के जरिए उसे तत्काल दुरुस्त कराया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:05 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बस स्टेशनों पर सभी संपत्तियों पर नजर रखने के लिए एसेट्स सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है. इस सॉफ्टवेयर पर बस स्टेशन के अंदर जो भी संपत्तियां होंगी उन संपत्तियों का विवरण अपलोड किया जाएगा. लखनऊ के अवध बस स्टेशन पर इस एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल सफल होते ही इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.

सॉफ्टवेयर करेगा बस स्टेशन पर संपत्तियों की सुरक्षा.

रोडवेज के बस स्टेशन पर पीने के पानी का एटीएम, फूड कोर्ट, कैमरे, एलईडी समेत अन्य संपत्तियां होती हैं. इन संपत्तियों पर नजर रखने के लिए अभी तक रोडवेज के पास कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी, लेकिन अब रोडवेज एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के जरिए अपनी सभी संपत्तियों पर नजर रखेगा.

पढ़ें-नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'

बस स्टेशन पर यात्रियों के उपयोग में आने वाली वस्तु अगर काफी दिन से खराब है तो शिकायत पर या फिर इस सॉफ्टवेयर के जरिए देखकर उसे तत्काल दुरुस्त कराया जा सकेगा. स्टेशन पर मौजूद अधिकारी भी उच्चाधिकारियों के सवालों पर कोई बहाना नहीं बना सकेंगे. इतना ही नहीं कहीं पर भी बैठकर अधिकारी वीडियो कॉल करके यहां की सभी संपत्तियां देख सकेंगे और यात्रियों से फीडबैक भी ले सकेंगे.

एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है. इससे बस स्टेशन की सभी संपत्तियों पर नजर रखा जा सकेगा. वाटर एटीएम, टीवी, कैमरा, फूड कोर्ट जैसी संपत्तियां हैं. इसके अलावा वीडियो कॉल के जरिए पैसेंजर से फीडबैक भी लिया जा सकेगा. बस स्टेशन पर साफ-सफाई है या नहीं, पीने के पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं, सभी चीजें दुरुस्त हैं या नहीं इसकी भी जानकारी यहीं से ली जा सकेगी.
पल्लव कुमार बोस, आरएम

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बस स्टेशनों पर सभी संपत्तियों पर नजर रखने के लिए एसेट्स सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है. इस सॉफ्टवेयर पर बस स्टेशन के अंदर जो भी संपत्तियां होंगी उन संपत्तियों का विवरण अपलोड किया जाएगा. लखनऊ के अवध बस स्टेशन पर इस एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रायल सफल होते ही इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.

सॉफ्टवेयर करेगा बस स्टेशन पर संपत्तियों की सुरक्षा.

रोडवेज के बस स्टेशन पर पीने के पानी का एटीएम, फूड कोर्ट, कैमरे, एलईडी समेत अन्य संपत्तियां होती हैं. इन संपत्तियों पर नजर रखने के लिए अभी तक रोडवेज के पास कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी, लेकिन अब रोडवेज एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के जरिए अपनी सभी संपत्तियों पर नजर रखेगा.

पढ़ें-नोएडा: ARTO विभाग का स्कूली बसों के खिलाफ 'विशेष अभियान'

बस स्टेशन पर यात्रियों के उपयोग में आने वाली वस्तु अगर काफी दिन से खराब है तो शिकायत पर या फिर इस सॉफ्टवेयर के जरिए देखकर उसे तत्काल दुरुस्त कराया जा सकेगा. स्टेशन पर मौजूद अधिकारी भी उच्चाधिकारियों के सवालों पर कोई बहाना नहीं बना सकेंगे. इतना ही नहीं कहीं पर भी बैठकर अधिकारी वीडियो कॉल करके यहां की सभी संपत्तियां देख सकेंगे और यात्रियों से फीडबैक भी ले सकेंगे.

एसेट्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है. इससे बस स्टेशन की सभी संपत्तियों पर नजर रखा जा सकेगा. वाटर एटीएम, टीवी, कैमरा, फूड कोर्ट जैसी संपत्तियां हैं. इसके अलावा वीडियो कॉल के जरिए पैसेंजर से फीडबैक भी लिया जा सकेगा. बस स्टेशन पर साफ-सफाई है या नहीं, पीने के पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं, सभी चीजें दुरुस्त हैं या नहीं इसकी भी जानकारी यहीं से ली जा सकेगी.
पल्लव कुमार बोस, आरएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.