ETV Bharat / state

इन IPS अधिकारियों के प्रमोशन, नए साल में मिलेगी नई जिम्मेदारी - ips

यूपी में इस साल 54 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है. इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इसके अलावा मंगलवार को 2003 बैच के 7 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन आईजी रैंक पर हुआ है. जबकि 2007 बैच के 9 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन डीआईजी रैंक पर हुआ है.

lucknow
यूपी में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 1:13 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 5:59 AM IST

लखनऊः साल 2020 में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल यूपी के 54 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है. इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आईजी रैंक में कार्यरत साल 1996 बैच के 7 आईपीएस अधिकारी ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना और डॉ एन रविन्दर की एडीजी पद पर प्रोन्नति होगी.

IG रैंक पर 7 IPS अफसरों का प्रमोशन
मंगलवार को 2003 बैच के 7 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन आईजी रैंक पर हुआ है. जबकि 2007 बैच के 9 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन डीआईजी रैंक पर हुआ है.

इन अफसरों के ADG रैंक पर प्रमोशन

  • आईजी पीएचक्यू, नवनीत सिकेरा
  • आईजी कानून व्यवस्था, ज्योति नारायण
  • आईजी रेंज आगरा, ए सतीश गणेश
  • आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश

DIG से IG रैंक पर प्रमोशन

  • DIG गोरखपुर, मोदक राजेश डी राव
  • DIG, विनय कुमार यादव
  • DIG EOW, हीरा लाल
  • DIG PTS, संजय कुमार
  • DIG PTC, शिव शंकर सिंह
  • DIG देवीपाटन रेंज, राकेश सिंह
  • DIG बरेली रेंज, राजेश पांडेय

इन अफसरों को बनाया गया DIG

यूपी में 2007 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है. इन अफसरों को DIG रैंक पर प्रमोट किया गया है.

  • SSP वाराणसी, अमित पाठक
  • SP कुशीनगर, विनोद कुमार सिंह
  • SSP गोरखपुर, जोगेन्द्र कुमार
  • SP 1090 वीमेन पॉवर लाइन, रवि शंकर छवि
  • SP टेक्निकल सर्विस, प्रतिभा अम्बेडकर
  • DCP नोएडा, नितिन तिवारी
  • SP सिक्योरिटी, डॉ सुनील गुप्ता
  • SP EOW, अशोक कुमार
  • SP SCRB, अनिल कुमार सिंह


10 IPS अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड
इसके अलावा 2008 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. डीआईजी से आईजी की सूची में दो अफसर अरविन्द सेन और दिनेश चंद्र दुबे का लिफाफा बंद रखा गया है. इन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जिसकी जांच चल रही है.

लखनऊः साल 2020 में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल यूपी के 54 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है. इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आईजी रैंक में कार्यरत साल 1996 बैच के 7 आईपीएस अधिकारी ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना और डॉ एन रविन्दर की एडीजी पद पर प्रोन्नति होगी.

IG रैंक पर 7 IPS अफसरों का प्रमोशन
मंगलवार को 2003 बैच के 7 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन आईजी रैंक पर हुआ है. जबकि 2007 बैच के 9 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन डीआईजी रैंक पर हुआ है.

इन अफसरों के ADG रैंक पर प्रमोशन

  • आईजी पीएचक्यू, नवनीत सिकेरा
  • आईजी कानून व्यवस्था, ज्योति नारायण
  • आईजी रेंज आगरा, ए सतीश गणेश
  • आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश

DIG से IG रैंक पर प्रमोशन

  • DIG गोरखपुर, मोदक राजेश डी राव
  • DIG, विनय कुमार यादव
  • DIG EOW, हीरा लाल
  • DIG PTS, संजय कुमार
  • DIG PTC, शिव शंकर सिंह
  • DIG देवीपाटन रेंज, राकेश सिंह
  • DIG बरेली रेंज, राजेश पांडेय

इन अफसरों को बनाया गया DIG

यूपी में 2007 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला है. इन अफसरों को DIG रैंक पर प्रमोट किया गया है.

  • SSP वाराणसी, अमित पाठक
  • SP कुशीनगर, विनोद कुमार सिंह
  • SSP गोरखपुर, जोगेन्द्र कुमार
  • SP 1090 वीमेन पॉवर लाइन, रवि शंकर छवि
  • SP टेक्निकल सर्विस, प्रतिभा अम्बेडकर
  • DCP नोएडा, नितिन तिवारी
  • SP सिक्योरिटी, डॉ सुनील गुप्ता
  • SP EOW, अशोक कुमार
  • SP SCRB, अनिल कुमार सिंह


10 IPS अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड
इसके अलावा 2008 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. डीआईजी से आईजी की सूची में दो अफसर अरविन्द सेन और दिनेश चंद्र दुबे का लिफाफा बंद रखा गया है. इन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. जिसकी जांच चल रही है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.