ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जौनपुर सदर का प्रत्याशी बदला, तबरेज हसन की जगह नदीम को मिला टिकट

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 6:10 PM IST

कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कल कानपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. तो वहीं कांग्रेस ने जौनपुर सदर से फैसल तबरेज हसन की जगह पूर्व विधायक नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया है. नदीम 2012 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से इसी सीट पर विधायक चुने गए थे.

etv bharat
Up Assembly Election 2022

लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के प्रचार में जोर-शोर से लग चुके हैं. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कल कानपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. इससे पहले वो वाराणसी भी जाएंगी.

यूपी कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रियंका गांधी सुबह 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगी. जहां सीर स्थित संत रविदास जन्मस्थली (Sant Ravidas birth place) जाएंगी. उसके बाद डोर टू डोर प्रचार (door to door campaign) के लिये कानपुर जाएंगी. यहां 2 बजे किदवईनगर विधानसभा सीट (Kidwainagar Assembly seat) पर डोर टू डोर प्रचार करेंगी. उसके बाद 4 बजे सीसामऊ सीट (Sisamau seat) व आर्यनगर में जनता से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगी. गोविंद नगर में 5:45 पर प्रियंका का रोड शो होगा.

यह भी पढ़े:UP Assembly Election 2022 : ओपी राजभर बोले, बीजेपी-बीएसपी साथ मिलकर लड़ रहीं चुनाव


जौनपुर सदर से बदला प्रत्याशी
कांग्रेस ने जौनपुर सदर (Jaunpur Sadar) से फैसल तबरेज हसन (Faisal Tabrez Hassan) का टिकट काट दिया है. पार्टी ने तबरेज की जगह पूर्व विधायक नदीम जावेद (Former MLA Nadeem Javed) को प्रत्याशी बनाया है. नदीम 2012 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से इसी सीट पर विधायक चुने गए थे. वो पार्टी के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले उन्हें स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वो नाराज बताए जा रहे थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण के प्रचार में जोर-शोर से लग चुके हैं. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कल कानपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. इससे पहले वो वाराणसी भी जाएंगी.

यूपी कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रियंका गांधी सुबह 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगी. जहां सीर स्थित संत रविदास जन्मस्थली (Sant Ravidas birth place) जाएंगी. उसके बाद डोर टू डोर प्रचार (door to door campaign) के लिये कानपुर जाएंगी. यहां 2 बजे किदवईनगर विधानसभा सीट (Kidwainagar Assembly seat) पर डोर टू डोर प्रचार करेंगी. उसके बाद 4 बजे सीसामऊ सीट (Sisamau seat) व आर्यनगर में जनता से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगी. गोविंद नगर में 5:45 पर प्रियंका का रोड शो होगा.

यह भी पढ़े:UP Assembly Election 2022 : ओपी राजभर बोले, बीजेपी-बीएसपी साथ मिलकर लड़ रहीं चुनाव


जौनपुर सदर से बदला प्रत्याशी
कांग्रेस ने जौनपुर सदर (Jaunpur Sadar) से फैसल तबरेज हसन (Faisal Tabrez Hassan) का टिकट काट दिया है. पार्टी ने तबरेज की जगह पूर्व विधायक नदीम जावेद (Former MLA Nadeem Javed) को प्रत्याशी बनाया है. नदीम 2012 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से इसी सीट पर विधायक चुने गए थे. वो पार्टी के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले उन्हें स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वो नाराज बताए जा रहे थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.