लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों व 19 बीडीएस कॉलेजों में शिक्षण व हॉस्टल शुल्क में 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. मेडिकल कॉलेजों की फीस 12.72 से लेकर 10.40 लाख रुपए और बीडीएस की फीस 3.65 लाख रुपए से लेकर 2.93 लाख रुपए तय की है. पिछले वर्ष में एमबीबीएस की अधिकतम फीस 11.47 लाख और न्यूनतम फीस 8.50 लाख रुपए थी. वहीं, बीडीएस की अधिकतम फीस 3.25 लाख और न्यूनतम 2.70 लाख थी.
एमबीबीएस की फीस
श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बरेली की फीस 12.72 लाख, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ की फीस 12.65 लाख, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस वाराणसी की फीस 12.62 लाख है. रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड़ की फीस 12.54 लाख व हिंद मेडिकल कॉलेज सीतापुर की फीस 10.40 लाख रुपये है.
बीडीएस की फीस
कोठीवाल डेंटल कॉलेज मुरादाबाद स्कूल ऑफ डेंटल कॉलेज ग्रेटर नोएडा की फीस 3.65 लाख है. वहीं, आईडीएस बरेली, सरस्वती डेंटल कॉलेज लखनऊ, चंद्र डेंटल कॉलेज बाराबंकी, पूर्वांचल डेंटल कॉलेज गोरखपुर, सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ, इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज गाजियाबाद, इन सभी कॉलेजों की फीस 2.93 लाख रुपए है.