ETV Bharat / state

लखनऊ: धारदार हथियार से गला काटकर पुजारी की हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव का है, जहां धारदार हथियार से पुजारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

priest murdered in lucknow
लखनऊ में पुजारी की हत्या.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 5:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बराखेमपुर गांव के बाहर कुटिया में पुजारी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुजारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल.

बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के बाहर अकोहरा बाबा का स्थान है, जहां कुटिया में सो रहे पुजारी अमरनाथ तिवारी (58) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. एक हाथ भी काट दिया गया. शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगता है कि पुजारी ने हत्यारों से भिड़कर अपना बचाव करने की कोशिश की थी.मृतक बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवा का रहने वाला है.

बराखेमपुर के ग्राम प्रधान बाबूलाल के मुताबिक पुजारी करीब 12 वर्षों से अकोहरा बाबा स्थान पर रहते थे. मृतक के भाई राम लखन ने पुजारी से किसी की रंजिश से इनकार किया है. मृतक के भाई के मुताबिक पहले उसके पिता देवस्थल की देखरेख करते थे. उनके बाद 10-12 साल से उनका भाई यहां रहता था. वहीं घटना की जानकारी होने पर बीकेटी थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह और सीओ हृदयेश कठेरिया मौके पर पहुंचे.

बराखेमपुर गांव के राजेश ने बताया कि गांव के सर्वेश के ट्यूबवेल से पुजारी दस दिन सीढ़ी मांगकर लाए थे. सर्वेश के कहने पर वह सीढ़ी मांगने आया तो देखा कि पुजारी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. उसने गांव वालों को घटना की सूचना दी. करीब 11 बजे कोटेदार सर्वेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: दूर-दराज से आए लोगों को डिफेंस एक्सपो में नहीं मिली एंट्री, मायूस लौटे हजारों लोग

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बराखेमपुर गांव के बाहर कुटिया में पुजारी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुजारी की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल.

बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के बाहर अकोहरा बाबा का स्थान है, जहां कुटिया में सो रहे पुजारी अमरनाथ तिवारी (58) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. एक हाथ भी काट दिया गया. शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगता है कि पुजारी ने हत्यारों से भिड़कर अपना बचाव करने की कोशिश की थी.मृतक बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवा का रहने वाला है.

बराखेमपुर के ग्राम प्रधान बाबूलाल के मुताबिक पुजारी करीब 12 वर्षों से अकोहरा बाबा स्थान पर रहते थे. मृतक के भाई राम लखन ने पुजारी से किसी की रंजिश से इनकार किया है. मृतक के भाई के मुताबिक पहले उसके पिता देवस्थल की देखरेख करते थे. उनके बाद 10-12 साल से उनका भाई यहां रहता था. वहीं घटना की जानकारी होने पर बीकेटी थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह और सीओ हृदयेश कठेरिया मौके पर पहुंचे.

बराखेमपुर गांव के राजेश ने बताया कि गांव के सर्वेश के ट्यूबवेल से पुजारी दस दिन सीढ़ी मांगकर लाए थे. सर्वेश के कहने पर वह सीढ़ी मांगने आया तो देखा कि पुजारी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. उसने गांव वालों को घटना की सूचना दी. करीब 11 बजे कोटेदार सर्वेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी. फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: दूर-दराज से आए लोगों को डिफेंस एक्सपो में नहीं मिली एंट्री, मायूस लौटे हजारों लोग

Intro:लखनऊ /बख्शी का तालाब
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बराखेमपुर गांव के बाहर कुटिया में पुजारी की धारदार हंथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Body:राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के बाहर अकोहरा बाबा का स्थान है। जहां कुटिया में सो रहे पुजारी अमरमाथ तिवारी (58) की धारदार हंथियार से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। एक हांथ भी काट दिया गया। शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगता है पुजारी ने हत्यारों से भिड़कर अपना बचाव करने की कोशिश की। मृतक इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवा का रहने वाला है। बराखेमपुर के ग्राम प्रधान बाबूलाल के मुताबिक पुजारी करीब 12 वर्षों से अकोहरा बाबा स्थान पर रहते थे। मृतक के भाई रामलखन ने पुजारी से किसी की रंजिश से इन्कार किया है। मृतक के भाई के मुताबिक पहले उसके पिता देवस्थल की देखरेख करते थे उनके बाद 12 वर्षों से उनका भाई यहां रहता था। घटना की जानकारी होने पर बीकेटी थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह सीओ ह्यदेश कठेरिया मौके पर पहुंचे घटना की छानबीन की जा रही है। बराखेमपुर गांव के राजेश ने बताया गांव के सर्वेश के ट्यूबेल से पुजारी दस दिन सीढ़ी मांगकर लाये थे। सर्वेश के कहने पर वह सीढ़ी मांगने आया घटना देख उसने गांव वालों को सूचना दी। करीब 11 बजे कोटेदार सर्वेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शव का पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हया है।

Conclusion:राजधानी लखनऊ में अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसे संगीन अपराधों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। राजधानी लखन ऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव के बाहर अकोहरा बाबा देवस्थल की कुटी में पुजारी की धारदार हंथियार ने बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

बाइट - ह्रदयेश कठेरिया, सीओ, बीकेटी


बाइट - राम लखन तिवारी, म्रतक का भाई



नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ /बख्शी का तालाब :
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.