लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी होने का दावा राज्य निर्वाचन आयोग ने किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 1 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा.
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान परिषद की 5 खंड स्नातक और शिक्षक खंड क्षेत्र का चुनाव होना है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा मतदान
कोविड-19 प्रोटोकॉल में मुख्य रूप से मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. मतदान स्थल पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वोट डालने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
2 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
सभी 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 2 लाख 6 हजार 335 मतदाता 813 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा.
11 प्रेक्षक किये गए हैं तैनात
चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. प्रत्येक मतदान बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. साथ ही प्रत्येक मतदान स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बल सभी जगहों पर लगाया गया है. इसमें 12 हजार से अधिक मतदान कर्मचारी भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं.
3 दिसंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 11 शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के लिए चुनाव 1 दिसंबर को होगा. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक दलों में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मुख्य रूप से इन विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक सीटों पर चुनाव मैदान में है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने खुद को विधान परिषद के चुनाव से दूर रखा है.
इसे भी पढ़ें- सपा दलित विरोधी, चुनावों में भाजपा को समर्थन से परहेज नहीं : मायावती