लखनऊः कोरोना काल में राज्य में खेलों पर लगा सन्नाटा धीरे-धीरे टूटने लगा है. अभी हाल ही में लखनऊ में जिला पॉवर लिफ्टिंग और जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. अब जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो गई है. इसी बीच यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन ने आगरा में राज्य चैंपियनशिप कराने की घोषणा कर दी है. संघ के सचिव अरुण बनर्जी के अनुसार 67वीं स्टैग यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 23 से 27 दिसंबर तक आगरा में होगी. यह कोरोना काल में पहली टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में होगी.
गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन
इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इवेंट से 72 घंटे पहले कोरोना की आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट देनी होगी. चैम्पियनशिप में कोरोना गाइडलाइन के साथ खेलों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का भी पालन करना होगा. इस दौरान एक दिन में एक ही आयु वर्ग के इवेंट होंगे. जिसमें एक बार में 50 से ज्यादा लोग स्टेडियम में नहीं होंगे.
कोविड के चलते होंगे सिंगल इवेंट
अरुण बनर्जी ने बताया कि भारतीय टेबल टेनिस संघ की आगामी नेशनल चैम्पियनशिप अगले साल फरवरी में होनी है. जिसके चयन के लिए यह चैम्पियनशिप होगी. इसके साथ ही कोविड नियमों के चलते सिर्फ सिंगल इवेंट का आयोजन होगा. इसके बाद नेशनल में भी सिंगल इवेंट होंगे.
27 दिसंबर को होगा फाइनल
चैंपियनशिप का फाइनल 27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से होगा. इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के अभिनव बेलवाल और महिला वर्ग में सुहाना नारगिनारी को शीर्ष वरीयता मिली है.ये चैम्पियनशिप यूपी टेबल टेनिस संघ द्वारा एवं आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोग से एकलव्य इंडोर स्टेडियम आगरा में होगी.
'खिलाड़ियों ने एंट्री कन्फर्म'
इस बारे में आगरा जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव अलका शर्मा ने बताया चैम्पियनशिप में प्रदेश के लगभग 225 खिलाड़ी भाग लेंगे. लगभग सभी वरीय खिलड़ियों ने अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है. ये मैच दो सत्र होंगे. एक सत्र सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक, और दूसरा सत्र दोपहर 2ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होंगे.चैम्पियनशिप में मुख्य निर्णायक अमित कुमार सिंह और अतिन रस्तोगी सहायक निर्णायक होंगे.
वर्ग | नाम | स्थान |
पुरुष | 1. अभिनव बेलवाल 2. अभिषेक यादव 3. पार्थ मिश्रा 4. आशुतोष सिंह | गाजियाबाद कानपुर गाजियाबाद आगरा |
महिला | 1. सुहाना नारगिनारी 2. तनु गुप्त 3. महिका दीक्षित 4. राधाप्रिया गोयल | मुरादाबाद प्रयागराज -------- गाजियाबाद |
यूथ बालक |
2. दिव्यांश श्रीवास्तव 3. शिवम चंद्रा 4. पार्थ मिश्रा | गाजियाबाद लखनऊ गाजियाबाद गाजियाबाद |
यूथ बालिका | 1.सुहाना नारगिनारी 2.राधाप्रिया गोयल 3.वर्तिका 4. ह्दयांशी झा | मुरादाबाद गाजियाबाद आगरा आगरा |
जूनियर बालक | 1.अक्षय त्यागी 2. विभोर गर्ग 3. दिव्यांश श्रीवास्तव 4.शिवम चंद्रा | गाजियाबाद गाजियाबाद लखनऊ गाजियाबाद |
जूनियर बालिका | 1.अंबिका गुप्ता 2. महिका दीक्षित 3. राधाप्रिया गोयल 4. वर्तिका | प्रयागराज ------- गाजियाबाद आगरा |
सब-जूनियर बालक | 1.वंश खरे 2. दक्ष त्यागी 3. मौलिक चतुर्वेदी 4. अभि पाल | प्रयागराज गौतमबुद्ध नगर आगरा प्रयागराज |
सब-जूनियर बालिका | 1.वर्तिका 2.अनिका गुप्ता 3. दिशा 4. सुहानी महाजन | आगरा गाजियाबाद गाजियाबाद गाजियाबाद |
कैडेट बालक | 1.अर्नव पंवार 2. पार्थ प्रभाकर 3. अर्थव श्रीवास्तव 4. विख्यात कटियाल | गाजियाबाद वाराणसी प्रयागराज मुरादाबाद |