लखनऊ: बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता पर प्रतापगढ़ में हुए हमले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका खामियाजा आज उनके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है. ये सरकार अपने ही जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है. उप्र बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था फरार है. जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
डिप्टी सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
केशव प्रसाद ने ट्वीट किया, 'जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में बीजेपी सांसद और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव श्री संगमलाल गुप्ता पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. एक भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा.
बीजेपी सांसद संगमलाल का आरोप है कि कांग्रेसियों ने बीजेपी के लोगों पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि 'जैसे ही मंच की ओर पहुंचा तो पचास-साठ लोग पहले से वहां बैठे थे. वे लोग सांगीपुर इंस्पेक्टर को मारने लगे तो मैंने विरोध किया. इसके बाद मुझे और मेरे सुरक्षाकर्मियों को मारने लगे. हमारे कार्यकर्ताओं को गिरा-गिराकर पीटा गया.
इसे भी पढ़ें-इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां
ये है पूरी घटना
बता दें कि शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था. जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था. दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं. इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए. उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया. ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.