लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को काफी समय के बाद 1000 से कम मरीज आए हैं. साथ ही मौतों की संख्या भी 100 से कम रही. वहीं 24 घण्टे की पॉजिटीविटी रेट घटकर 0.3 पर आ गई है.
97.8 फीसद पहुंची रिकवरी रेट
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में 2 लाख 80 हजार 220 टेस्ट किए गए. इस दौरान 787 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट 2 अप्रैल के बाद आई है. साथ ही 81 मरीजों की वायरस से मौत हो गई. अभी तक हर रोज 100 से 200 मरीजों की मौत हो रही थी, इससे पहले 13 अप्रैल को 85 लोगों की मौत हुई थी. सोमवार को मरीजों का रिकवरी रेट 97.8 फीसदी हो गया है. साथ ही 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है, वहीं कुल पॉजिटीविटी रेट 3.3 फीसदी है. वर्तमान में 15 हजार 681 एक्टिव केस हैं.
लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95 फीसदी घटकर 15 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.8 फीसद हो गई है.
46 जिलों में दस से कम मरीज
सोमवार को कौशाम्बी में 0, कानपुर देहात में 0 केस रहे. वहीं 46 जिलों में 10 से कम मरीज रहे. वहीं अब 600 से ज्यादा कोरोना एक्टिव के केस तीन जनपदों में हैं. यह जनपद लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर हैं. वहीं लखनऊ में 52 मरीज मिले. इसके अलावा 2 की मौत हुई है. मौतों की यह संख्या लखनऊ में मार्च के बाद रही है.