लखनऊ: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए रेलवे कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. राजधानी से गुजरात-मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेलवे 21 जनवरी से हफ्ते में 2 दिन स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. इससे पोरबंदर, अजमेर, जयपुर, आबू रोड, जामनगर जैसी जगहों पर जाने वालों को सहूलियत मिल सकेगी.
यहां रुकेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर स्पेशल 21 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को शाम 7:40 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 5:20 बजे लखनऊ और शाम 6:09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 09270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और सोमवार को दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 4:30 बजे लखनऊ और तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, बरेली लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर व महसी सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.