ETV Bharat / state

लखनऊ: पॉलिटेक्निक ने घोषित किया प्रवेश परीक्षा के छठे चरण का परिणाम - पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

पॉलिटेक्निक ने प्रवेश परीक्षा के छठे चरण का परिणाम घोषित कर दिया है. बता दें कि पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश लेने वाले 51,000 लोगों ने पंजीयन कराया था.

पॉलिटेक्निक ने छठे चरण का परिणाम घोषित किया.
पॉलिटेक्निक ने छठे चरण का परिणाम घोषित किया.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:28 PM IST

लखनऊ: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सीधे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश लेने वाले 51,000 लोगों ने पंजीयन कराया था. इसके बाद 2 दिन तक चले च्वाइस लॉक के बाद शनिवार को दोपहर बाद सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद निजी संस्थानों में अभी भी रिक्त स्थान हैं. हालांकि अभी छह चरण पूरे हुए हैं और तीन चरण बाकी हैं. बता दें कि 9 चरणों में होने वाली यह काउंसलिंग 30 नवंबर तक पूरी होगी और 1 दिसंबर से नया सत्र शुरू होगा.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बिना परीक्षा के पंजीकृत अभ्यर्थियों को 10 विकल्प भरने की छूट दी थी. 5 और 6 नवंबर तक चॉइस लॉक की प्रक्रिया पूरी हुई. 1,50,750 अभ्यर्थियों में से 51,902 प्रवेश के लिए पंजीयन कराया था. शनिवार को घोषित परिणाम में 46,595 सीटें आवंटित की गई. परिणाम परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है.

12 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करनी होगी. फीस परिषद के खाते में जमा करनी होगी, हालांकि सरकारी के मुकाबले निजी संस्थानों में खाली सीटों की संख्या एक लाख के पार है. ऐसे में अब उनके पास सीधे प्रवेश के कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पंजीयन और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम थी जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस. के. वैश्य ने बताया कि 9 चरण होने हैं अभी छठा चरण पूरा हो रहा है. सातवें चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है किसी भी निजी संस्थान में सीधे प्रवेश से पहले उसे परिषद के पोर्टल पर पंजीयन करना होगा. ऐसा न करने वाले संस्थानों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा.

लखनऊ: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सीधे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि पॉलिटेक्निक में सीधे प्रवेश लेने वाले 51,000 लोगों ने पंजीयन कराया था. इसके बाद 2 दिन तक चले च्वाइस लॉक के बाद शनिवार को दोपहर बाद सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद निजी संस्थानों में अभी भी रिक्त स्थान हैं. हालांकि अभी छह चरण पूरे हुए हैं और तीन चरण बाकी हैं. बता दें कि 9 चरणों में होने वाली यह काउंसलिंग 30 नवंबर तक पूरी होगी और 1 दिसंबर से नया सत्र शुरू होगा.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बिना परीक्षा के पंजीकृत अभ्यर्थियों को 10 विकल्प भरने की छूट दी थी. 5 और 6 नवंबर तक चॉइस लॉक की प्रक्रिया पूरी हुई. 1,50,750 अभ्यर्थियों में से 51,902 प्रवेश के लिए पंजीयन कराया था. शनिवार को घोषित परिणाम में 46,595 सीटें आवंटित की गई. परिणाम परिषद की वेबसाइट jeecup.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है.

12 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करनी होगी. फीस परिषद के खाते में जमा करनी होगी, हालांकि सरकारी के मुकाबले निजी संस्थानों में खाली सीटों की संख्या एक लाख के पार है. ऐसे में अब उनके पास सीधे प्रवेश के कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पंजीयन और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम थी जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एस. के. वैश्य ने बताया कि 9 चरण होने हैं अभी छठा चरण पूरा हो रहा है. सातवें चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है किसी भी निजी संस्थान में सीधे प्रवेश से पहले उसे परिषद के पोर्टल पर पंजीयन करना होगा. ऐसा न करने वाले संस्थानों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.