लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. जहां करोड़ों की जमीन के लालच में खुद तीन बेटों ने मिलकर अपने पिता और उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही महिला को मौत के घाट उतार डाला. इस हत्याकांड में तीनों बेटों के साथ उसके दो भतीजे भी शामिल रहे हैं. पुलिस ने हत्यारे बेटों और पोतों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है.
पूरी घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के सिमरा गौरी इलाके की है. जहां 70 वर्षीय रामदयाल 60 वर्षीय महिला शांति देवी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था. जबकि रामदयाल की पत्नी और पांच बेटे और दो बेटियां अलग रह रही थी. रामदयाल के नाम दो बीघा जमीन थी, जिसकी करोड़ों में कीमत थी. यही जमीन रामदयाल की मौत की वजह बन गई. बीती देर रात रामदयाल के तीन बेटे राममिलन, प्रवीण और संतोष अपने दो भतीजे अवनीश और राहुल के साथ पिता रामदयाल के पास पहुंचे थे. जहां पर दोनों के बीच जमीन न बेचने की बात को लेकर विवाद को लेकर शुरू हो गया. जिसके चलते सभी ने मिलकर पिता और शांति देवी की शॉल से गला दबाकर हत्या कर डाली.
दरअसल, कुछ दिन पहले रामदयाल ने 2 बीघा जमीन में से 6 बिस्वा जमीन का सौदा 57 लाख रुपये में कर दिया था. एडवांस मिली रकम को अपने और शांति देवी के बेटे मोनू के खाते में जमा करा ली थी. जिसको लेकर लगातार विवाद चल रहा था. जबकि रामदयाल और शांति देवी ने हत्या होने से पहले पूरे परिवार को सड़क पर लाने की बात कह डाली थी. जिससे नाराज बेटों और पोतों ने दोनों को मौत की नींद सुला डाला. सूचना पर खुद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी रखता घटनास्थल का जायजा ले आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद तीनों हत्यारों को उनके दो भतीजों के साथ पुलिस ने धर दबोचा है.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रॉपर्टी के लालच में इंसान इस कदर अंधा हो चुका है कि अपने ही हाथों से अपनों का खून बहाने पर आमादा हो गया है. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ ही पांचो हत्यारो को जेल भेज दिया है.