लखनऊ: नागरिकता अधिनियम कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है. इस समय स्थिति सामान्य है. ये दावा पुलिस का है. सुबह से सीतापुर रोड खदरा में हजारों की संख्या में लोग रोड पर उतरकर नागरिकता अधिनियम का विरोध जता रहे थे. सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे. इस वजह से सुबह से ही सीतापुर रोड का आवागमन ठप हो गया था. लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे थे क्योंकि प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था.
नियंत्रण में है स्थिति
प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज क्षेत्र की एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था और कई गाड़ियां भी जलाई थीं. लखनऊ के कई स्थानों पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हुई. इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए. कहीं हल्का बल प्रयोग किया, तो कहीं आंसू गैसे के गोले छोड़े गए. इसके बाद अब थाना हसनगंज क्षेत्र के खदरा में स्थिति सामान्य बनी हुई है और आवागमन सुचारू रूप से संचालित है.
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. इस बीच कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गईं. इस समय भी सीओ और एडीएम टीजी विश्व भूषण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस बल मौके पर मौजूद है.