ETV Bharat / state

अभिषेक शुक्ला सुसाइड केस : पुलिस ने मृतक की पत्नी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को भाजपा नेता एवं रिलायंस जिओ कंपनी के डीजीएम अभिषेक शुक्ला ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में अभिषेक शुक्ला ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलस ने इस मामले में मंगलवार को अभिषेक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

अभिषेक शुक्ला सुसाइड केस
अभिषेक शुक्ला सुसाइड केस
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदनी एनक्लेव में हुई भाजपा नेता एवं रिलायंस जिओ कंपनी की डीजीएम अभिषेक शुक्ला की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अभिषेक शुक्ला की पत्नी कुमुद को गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार की सुबह अपने फ्लैट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

घटनास्थल पर फ्लैट के ड्राइंग रूम में अभिषेक शुक्ला का शव कुर्सी पर पड़ा मिला था. पुलिस को मौके से 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था. सुसाइड नोट में अभिषेक ने अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इस मामले में पुलिस ने अभिषेक शुक्ला की पत्नी कुमुद को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले से अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

बता दें, कि अभिषेक शुक्ला ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर संपत्ति हड़पने साजिश करने के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए थे. अभिषेक शुक्ला के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभिषेक की पत्नी कुमुद सहित 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि अभिषेक की पत्नी कुमुद को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी अपूर्व उर्फ शंभू और कशिश की तलाश की जा रही है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब में हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. मौके से मिली पिस्टल और मोबाइल व अन्य दस्तावेजों की भी जांच कराई जा रही है.

इसे पढ़ें- राजा भैया ने आंदोलनकारी किसान नेताओं पर साधा निशाना, दिया ये बयान

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नंदनी एनक्लेव में हुई भाजपा नेता एवं रिलायंस जिओ कंपनी की डीजीएम अभिषेक शुक्ला की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अभिषेक शुक्ला की पत्नी कुमुद को गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार की सुबह अपने फ्लैट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

घटनास्थल पर फ्लैट के ड्राइंग रूम में अभिषेक शुक्ला का शव कुर्सी पर पड़ा मिला था. पुलिस को मौके से 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था. सुसाइड नोट में अभिषेक ने अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इस मामले में पुलिस ने अभिषेक शुक्ला की पत्नी कुमुद को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले से अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

बता दें, कि अभिषेक शुक्ला ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर संपत्ति हड़पने साजिश करने के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए थे. अभिषेक शुक्ला के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभिषेक की पत्नी कुमुद सहित 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि अभिषेक की पत्नी कुमुद को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी अपूर्व उर्फ शंभू और कशिश की तलाश की जा रही है. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब में हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. मौके से मिली पिस्टल और मोबाइल व अन्य दस्तावेजों की भी जांच कराई जा रही है.

इसे पढ़ें- राजा भैया ने आंदोलनकारी किसान नेताओं पर साधा निशाना, दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.