लखनऊ : राजधानी में एक माह पहले हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई ठाकुरगंज पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक महीने बाद हिस्ट्रीशीटर रजा हुसैन उर्फ हुक्की व उसके साथियों को मुम्बई से गिरफ्तार किया है. बीती चार अगस्त की रात ठाकुरगंज थाने के दरोगा और सिपाही हिस्ट्रीशीटर हुक्की को पकड़ने गए थे. इस दौरान हुक्की के घरवालों और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर दरोगा व सिपाही पर पथराव करते हुए हिस्ट्रीशीटर को छुड़वा लिया था.
क्या था घटनाक्रम : बता दें कि चार अगस्त की रात दरोगा अशोक सिंह और सिपाही अनिल कुमार पाल हुक्की को पकड़ने गए थे. इस दौरान हुक्की के घरवालों और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर दरोगा व सिपाही पर पथराव करते हुए हिस्ट्रीशीटर को छुड़वा लिया था. दरोगा ने हुक्की, उसके पिता रियासत बहादुर उर्फ बाबा, भाई शहनवाज, शानू, इमरान उर्फ इम्मो फुरकान, रिश्तेदार कल्लू, अफरोज, कल्लू की पत्नी रुबीना, साहिल, एनिल और अली अब्बास पर केस दर्ज कराया था. घटना के 6 दिन बाद एक आरोपी साहिल को घैला पुल के पास से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद लगातार हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि 'पिछले महीने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके घरवालों ने हमला किया था, जिससे हिस्ट्रीशीटर फ़रार हो गया था. हिस्ट्रीशीटर रजा हुसैन उर्फ हुक्की समेत उसके पांच साथियों को ठाकुरगंज पुलिस ने मुंबई के मोमरा से गिरफ्तार कर लिया है.'