लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराध नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया है. इसी क्रम में इंदिरा नगर पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने 40 लाख का फ्रॉड करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
झूठी बातें बताकर करते थे लूट
गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ इंदिरा नगर थाने में पहले से अभियोग पंजीकृत था. इसका मुकदमा आईटी एक्ट में लिखा गया था. तब से साइबर क्राइम टीम और इंदिरा नगर पुलिस दोनों मिलकर आरोपियों को ढूंढ रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं आ रहे थे. संयुक्त टीम ने दबिश कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला कि यह लोग लोगों को कॉल करके उन्हें फायदे का झांसा देकर, लुभावनी बातों में फंसाकर उनसे अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे.
40 लाख का फ्रॉड करने वाले 4 ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ पहले से आईटी एक्ट के तहत इंदिरा नगर में मुकदमा पंजीकृत था. तब से पुलिस इन आरोपियों की तलाश में थी. इंदिरा नगर इंस्पेक्टर क्षितिज त्रिपाठी और साइबर क्राइम टीम ने मिलकर इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. साथ ही इनके खातों को भी सीज किया गया है. वर्तमान समय में इनके खातों में 4 लाख रुपये बैलेंस हैं.
योगेश सिंह, एसीपी, गाजीपुर