लखनऊ: केजीएमयू में दीक्षा समारोह और स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसी बीच खबर यह भी है कि अबकी मेधावियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडल पहना सकते हैं. संस्थान प्रशासन ने बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. वहीं, यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में पीएम के दौरे राज्य में बढ़े हैं. लिहाजा, केजीएमयू को भी कार्यक्रम के लिए पीएमओ से हरी झंडी मिलने की संभावना प्रबल है.
केजीएमयू अपना 17वां दीक्षा समारोह व 116वां स्थापना दिवस मनाएगा. इसके लिए टॉपर्स की लिस्ट तैयार की जा रही है. सभी विभागों से छात्रों के विषय वार नम्बर व नाम जुटाए जा रहे हैं. एकेडमिक डीन मेधावियों की लिस्ट को जल्द ही फाइनल करेंगी. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दीक्षा समारोह 19 या 20 दिसम्बर को होगा. यह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार तय किया जाएगा. संस्थान प्रशासन लगातार पीएमओ के संपर्क में है.
44 मेधावी पहनेंगे मेडल
केजीएमयू में सबसे प्रतिष्ठित मेडल हीवेट और चांसलर हैं. दीक्षा समारोह में यह दोनों मेडल समेत 44 पुरस्कार दिए जाएंगे. वहीं, दो संकाय सदस्यों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा शेष अवॉर्ड व बुक प्राइज स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे.
गत वर्ष राष्ट्रपति थे मुख्य अतिथि
गत वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा राज्यपाल व चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे. स्थापना दिवस में 80 के करीब अवॉर्ड दिए जाएंगे.
किस कोर्स में कितनी सीटें
- एमबीबीएस-250
- बीडीएस-70
- एमडी-एमएस-272
- एमडीएस-43
- डीएम-एमसीएच-56
- एमएससी नर्सिंग-50
- बीएससी नर्सिंग-100
- एमफिल-08
- बीएससी-आरटी-05
- एमएचए-60
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप