लखनऊ: वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में 43 हजार वर्ग मीटर में फैले डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में देश-विदेश की दिग्गज रक्षक कंपनियां अपने-अपने हथियारों का प्रदर्शन करेंगी. यहां होने वाले डिफेंस एक्सपो में कई कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. पांच से नौ फरवरी के बीच चलने वाला डिफेंस एक्सपो हर मायने में महत्वपूर्ण है. इस एक्सपो के द्वारा भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1:30 बजे वृंदावन योजना में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह यूपी और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
34 से अधिक देश होंगे शामिल
बुधवार से देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम शुरू हो रहा है. 14 से अधिक देशों के रक्षा मंत्री सेना प्रमुख और विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट वासेन डेलीगेट इस डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.
सभी देशों में बढ़ रहा भारत का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और चीन समेत कई बड़े देश हमारे देश के साथ रक्षा तकनीक साझा करने को उत्साहित हो रहे हैं. दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक होने वाले डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी. यहां पर दर्शकों की फ्री एंट्री सिर्फ आठ और नौ फरवरी को होगी. यहां एयरपोर्ट और सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी.