ETV Bharat / state

लखनऊः सज गया हथियारों का बड़ा बाजार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 15 में डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज आज बुधवार को होगा. हथियारों की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह एशिया का सबसे बड़ा बाजार होगा.

etv  bharat
डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी.
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 9:02 AM IST

लखनऊ: वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में 43 हजार वर्ग मीटर में फैले डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में देश-विदेश की दिग्गज रक्षक कंपनियां अपने-अपने हथियारों का प्रदर्शन करेंगी. यहां होने वाले डिफेंस एक्सपो में कई कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. पांच से नौ फरवरी के बीच चलने वाला डिफेंस एक्सपो हर मायने में महत्वपूर्ण है. इस एक्सपो के द्वारा भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा.

डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1:30 बजे वृंदावन योजना में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह यूपी और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

34 से अधिक देश होंगे शामिल
बुधवार से देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम शुरू हो रहा है. 14 से अधिक देशों के रक्षा मंत्री सेना प्रमुख और विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट वासेन डेलीगेट इस डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.

सभी देशों में बढ़ रहा भारत का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और चीन समेत कई बड़े देश हमारे देश के साथ रक्षा तकनीक साझा करने को उत्साहित हो रहे हैं. दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक होने वाले डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी. यहां पर दर्शकों की फ्री एंट्री सिर्फ आठ और नौ फरवरी को होगी. यहां एयरपोर्ट और सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी.

लखनऊ: वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में 43 हजार वर्ग मीटर में फैले डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में देश-विदेश की दिग्गज रक्षक कंपनियां अपने-अपने हथियारों का प्रदर्शन करेंगी. यहां होने वाले डिफेंस एक्सपो में कई कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. पांच से नौ फरवरी के बीच चलने वाला डिफेंस एक्सपो हर मायने में महत्वपूर्ण है. इस एक्सपो के द्वारा भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा.

डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1:30 बजे वृंदावन योजना में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह यूपी और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ के बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

34 से अधिक देश होंगे शामिल
बुधवार से देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम शुरू हो रहा है. 14 से अधिक देशों के रक्षा मंत्री सेना प्रमुख और विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट वासेन डेलीगेट इस डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.

सभी देशों में बढ़ रहा भारत का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और चीन समेत कई बड़े देश हमारे देश के साथ रक्षा तकनीक साझा करने को उत्साहित हो रहे हैं. दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक होने वाले डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी. यहां पर दर्शकों की फ्री एंट्री सिर्फ आठ और नौ फरवरी को होगी. यहां एयरपोर्ट और सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां भी की जाएंगी.

Intro:लखनऊ। डिफेंस एक्सपो का मुख्य आयोजन बुधवार दो 5 फरवरी से वृंदावन योजना सेक्टर 15 में होने जा रहा है। जो फरवरी तक चलेगा।




Body:34 से अधिक देश होंगे शामिल

लखनऊ में बुधवार से देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा। 14 से अधिक देशों के रक्षा मंत्री सेना प्रमुख और विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट वासेन डेलीगेट इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।


बढ़ रहा भारत का प्रभाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भाग्य पढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और चीन समेत कई बड़े देश हमारे साथ रक्षा तकनीक साझा करने को उत्साहित हो रहे हैं। देश के साथ दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक लखनऊ में डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी एशिया की सबसे बड़ी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। वह 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्रिमंडल के सभी मंत्री इस मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं तीनों सेनाओं के चीज भी इस मौके के गवाह बनेंगे।

वृंदावन में दर्शकों की एंट्री फी सिर्फ आठ और 9 फरवरी को होगी यहां एयरपोर्ट व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां होंगी।


Conclusion:5 से 9 फरवरी के बीच चलने वाली डिफेंस एक्सपो हर मायने में महत्वपूर्ण है। इस एक्सपो के द्वारा भारत की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। पूरा देश इसको देखेगा। तीनों सेनाओं के जवान अपने-अपने कर्तव्य दिखाकर अपना लोहा मनवायेंगे।

अनुराग मिश्र

8318122246
Last Updated : Feb 5, 2020, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.