लखनऊ: वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में 43 हजार वर्ग मीटर में फैले डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में देश-विदेश की दिग्गज रक्षक कंपनियां अपने-अपने हथियारों का प्रदर्शन करेंगी. यहां होने वाले डिफेंस एक्सपो में कई कंपनियां भाग ले रही हैं.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1:30 बजे वृंदावन योजना में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह यूपी और इंडिया पवेलियन का अवलोकन भी करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ से बीजेपी सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.