लखनऊः राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे. पीएम 5:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए छात्रों को संबोधित करेंगे साथ ही यूनिवर्सिटी का डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ 19 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.
21 को होगा दीक्षांत
19 से 25 नवंबर के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन करने जा रहा है. 21 नवंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में मेधावियों को राज्यपाल मेडल देंगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने दी.
पीएम जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का
विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उप मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे. पीएम के वर्चुअल समारोह में शामिल होने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधन भी देंगे. विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री द्वारा डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा.
कुमार विश्वास होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि 19 से 25 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रमों में कई हस्तियां शामिल होंगी. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 500 लोगों की एंट्री के लिए प्रशासन से परमिशन मांगी गई है. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूट्यूब पर लाइव प्रोग्राम का इंतजाम किया है. प्रो. राय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह में अटल जी के नाम काव्य संध्या के लिए कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया है. कुमार विश्वास ने भारत रत्न अटल बिहारी पर तमाम कविताएं लिखी हैं.
19 को सीएम योगी करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
प्रो. राय के मुताबिक, 19 नवंबर से शुरू होने वाले समारोह का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा करेंगे. इस दिन पद्मश्री मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम आयोजित है. वहीं 21 नवंबर को 15 मेधावियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मेडल वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को खिलाड़ी सुरेश रैना अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
शताब्दी समारोह के कार्यक्रम
दिनांक | कार्यक्रम |
19 नवंबर | शाम 5:30 बजे पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा अवध की रौशन चौकी कार्यक्रम आयोजित. |
20 नवंबर | सुबह 8:30 बजे स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ. सुबह 9:30 बजे साइंस फेस्टिवल का शुभारंभ. दोपहर 3 बजे आर्ट फेस्टिवल. शाम 5:30 बजे भारती कला केंद्र नई दिल्ली द्वारा रामलीला का मंचन. |
21 नवंबर | सुबह 7 बजे फुटबॉल मैच. 9:30 बजे हेरीटेज वॉक का शुभारंभ. 10:30 बजे म्यूजियम विजिट का शुभारंभ. दोपहर 2:30 बजे अनुपम खेर द्वारा साहित्य उत्सव का उद्घाटन. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मेधाविओं को मेडल वितरित. शाम 5:30 बजे कुमकुम धर व विश्वविद्यालय के स्टूडेंट द्वारा सांस्कृतिक संध्या. |
22 नवंबर | सुबह 8:30 बजे कैंपस में 100 पलाश का पौधरोपण. दोपहर 2:30 बजे रीडिंग ऑफ द पास्ट साहित्यिक कार्यक्रम. शाम 5:30 बजे सलीम आरिफ द्वारा नाटक 'पांसा' की प्रस्तुति. |
23 नवंबर | सुबह 8:30 बजे हॉकी मैच. 9:30 बजे से हेरिटेज वॉक, विज्ञान और कला उत्सव समेत संग्रहालय का दौरा. दोपहर 2:30 बजे साहित्यिक कार्यक्रम. शाम 5:30 बजे कुमार विश्वास द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी काव्य संध्या. |
24 नवंबर | सुबह 6 बजे से एथलेटिक. 9:30 बजे हेरीटेज वॉक. 10:00 बजे म्यूजियम विजिट. दोपहर 2:30 से लिटरेरी इवेंट. शाम 5:30 बजे एलुमनाई इवनिंग व डीजे नारायण, अनूप जलोटा द्वारा प्रस्तुति. |
25 नवंबर | शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम. |