ETV Bharat / state

अवध से पूर्वांचल तक पार्टी की बागडोर खुद संभालेंगे पीएम मोदी, कई जिलों में जनसभाओं की तैयारी - pm modi news

बीजेपी अवध से लेकर पूर्वांचल तक यूपी विधानसभा चुनाव के बचे हुए तीन चरणों में अपना पूरा जोर लगा देगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के सबसे कठिन किले को विपक्षी भेद न सके इसका पूरा इंतजाम खुद पीएम मोदी देखेंगे.

ETV BHARAT
अवध से पूर्वांचल
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:12 PM IST

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण शेष हैं. ऐसे में पीएम मोदी अवध से लेकर पूर्वांतल तक खुद ही पार्टी की बागडोर संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले कुछ दिनों में प्रमुख जनसभाएं तय हो चुकी हैं. इसके अलावा वह मार्च के शुरुआती 4 दिनों में पूर्वांचल में ही अलग-अलग जिलों का कैंप करेंगे.

23 फरवरी बाराबंकी और कौशांबी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी. 24 फरवरी को अमेठी और प्रयागराज में प्रधानमंत्री रैली करेंगे. इनके अलावा 1 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बलिया में रैली कर सकते हैं. यहां 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री लगातार दो दिन वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में डेरा डाल देंगे.


आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र से पिछले 2 चुनाव से लगातार पूरे पूर्वांचल पर वार करते रहें हैं. जिसका नतीजा यह निकलता है कि पूर्वांचल में 2017 के विधानसभा चुनाव हों या 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलती रही है.

पढ़ेंः हिंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने किया इनकार

कुछ जिलों को छोड़कर शेष जिलों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रही रहा है. इसलिए अब पीएम मोदी लगातार 5 मार्च तक अवध से लेकर पूर्वांचल तक रैलियां करते रहेंगे. दरअसल हरदोई और अन्य जिलों की रैलियों में काफी भीड़ उमड़ी. जिससे भाजपा नेतृत्व उत्साहित है और प्रत्याशियों की यह मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिक से अधिक रैलियां उनके इलाकों में की जाए.

ऐसे में जिन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सीटें कड़ी टक्कर में फंसी हुई नजर आ रही हैं. वहां प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को निर्णय माना जा रहा है. इसलिए अवध और पूर्वांचल में अगले 10 दिन में होने वाली रैलियां 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण शेष हैं. ऐसे में पीएम मोदी अवध से लेकर पूर्वांतल तक खुद ही पार्टी की बागडोर संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले कुछ दिनों में प्रमुख जनसभाएं तय हो चुकी हैं. इसके अलावा वह मार्च के शुरुआती 4 दिनों में पूर्वांचल में ही अलग-अलग जिलों का कैंप करेंगे.

23 फरवरी बाराबंकी और कौशांबी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी. 24 फरवरी को अमेठी और प्रयागराज में प्रधानमंत्री रैली करेंगे. इनके अलावा 1 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बलिया में रैली कर सकते हैं. यहां 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री लगातार दो दिन वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में डेरा डाल देंगे.


आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र से पिछले 2 चुनाव से लगातार पूरे पूर्वांचल पर वार करते रहें हैं. जिसका नतीजा यह निकलता है कि पूर्वांचल में 2017 के विधानसभा चुनाव हों या 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलती रही है.

पढ़ेंः हिंदू संगठन ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने किया इनकार

कुछ जिलों को छोड़कर शेष जिलों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रही रहा है. इसलिए अब पीएम मोदी लगातार 5 मार्च तक अवध से लेकर पूर्वांचल तक रैलियां करते रहेंगे. दरअसल हरदोई और अन्य जिलों की रैलियों में काफी भीड़ उमड़ी. जिससे भाजपा नेतृत्व उत्साहित है और प्रत्याशियों की यह मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिक से अधिक रैलियां उनके इलाकों में की जाए.

ऐसे में जिन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सीटें कड़ी टक्कर में फंसी हुई नजर आ रही हैं. वहां प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को निर्णय माना जा रहा है. इसलिए अवध और पूर्वांचल में अगले 10 दिन में होने वाली रैलियां 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.