लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2019-20 पीएचडी प्रवेश परीक्षा के संबंध में सूचना जारी कर दी. कोरोना के कारण कई विषयों की प्रवेश परीक्षा संपन्न नहीं कराई गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 29 अगस्त को परीक्षा करने का निर्देश जारी किया गया है. यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से विज्ञान विधि, शिक्षा और ललित कला के 4 संकायों की होगी. पहले की तरह परीक्षाएं केवल लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार संबंधित विषयों के छात्र 19 अगस्त से अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड कर सकते हैं. आवंटित परीक्षा केंद्र एवं समय सारणी का विस्तृत एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिससे 29 अगस्त को आयोजित होनी वाली प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर साथ में लाना अनिवार्य रहेगा. साथी ही अभ्यर्थी किसी भी समस्या के लिए विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 05224150500 या 9415583922 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.