लखनऊ: राजधानी की पीजीआई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोसाईगंज के रहने वाले युवक अरविंद कुमार को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ पर करने के लिए अभियान चला रही है.
5 किलो गांजा बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम गठित की गई. बरौली नहर की तरफ से क्रॉसिंग की ओर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद युवक भागने लगा. पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. युवक के पास अवैध 5 किलो गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस संबंध में पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि अरविंद कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी राम भक्त खेड़ा थाना गोसाईगंज लखनऊ का है.
लखनऊ पुलिस लगातार अपराधोंं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से पांच किलो गांजा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पीजीआई पुलिस पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.