ETV Bharat / state

DGP कार्यालय का घेराव करने पहुंचा अपराधी, थानों में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजीपी कार्यालय के सामने घेराव करने आपराधिक प्रवत्ति के लोग पहुंच गए. बताया जा रहा है कि डीजीपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बजरंग रावत नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

DGP कार्यालय का घेराव करने पहुंचा अपराधी
DGP कार्यालय का घेराव करने पहुंचा अपराधी
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 9:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीजीपी कार्यालय के सामने घेराव करने आपराधिक प्रवत्ति के लोग पहुंच गए. बताया जा रहा है कि डीजीपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बजरंग रावत नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. वह दलित समाज के लोगों को गुमराह करके डीजीपी कार्यालय का घेराव करने मंगलवार को पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि बजरंग रावत द्वारा यह प्रदर्शन पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा था. साथ ही वहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया जा रहा था. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदर्शन पर रोक लगी है. इसके बावजूद सैकड़ों की तादात में लोग डीजीपी कार्यालय का घेराव करने के लिए भी पहुंच गए. यह लोग धारा 144 का भी उल्लंघन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बजरंग रावत पर पीजीआई और गोसाईगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि अभी हाल ही में सुशांत गोल्फ सिटी में हुए गोलीकांड में नया मोड़ देने की कोशिश करने के लिए ये प्रदर्शन किया गया है. घेराव करने पहुंचे लोगों का कहना है एक्टिवा के विवाद में नया मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. एक्टिवा के विवाद में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गोली चली थी.

इसे भी पढ़ें:- दबंगों ने 4 माह तक किशोरी के साथ किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

वहीं इस गोलीकांड को नया अमलीजामा पहनाने की जुगत में बजरंग रावत जुटा हुआ है. इससे पहले भी वह कई बार फर्जी तरीके से लोगों को फंसा चुका है. दबंग बजरंग रावत सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा करके सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पर दबाव बनाना चाहता है. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने पहले ही पूरे मामले की पड़ताल कर अपराधियों को जेल भेज दिया है. अब बजरंग रावत सोची-समझी साजिश के तहत यह नया खेल रच रहा है.

ये था पूरा मामला
सुशांत गोल्फ सिटी के गांव हरिहरपुर गांव में 12 जून 2021 को बहादुर का बेटा शिवा स्कूटी से केक लेने जा रहा था. उसी दौरान रेवतापुर के रहने वाले दो युवक बुलेट से निकले हुए थे. इसी बीच बुलेट व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. गाड़ियों की भिड़ंत में दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर बुलेट सवार युवकों ने अपने घर फोन कर दिया. आरोप था कि रेवतापुर निवासी बच्चा यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी. तभी देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले.

इसी बीच विवाद बढ़ता देख बच्चा यादव ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बजरंग, दिलीप, नौमीलाल, विशाल व एक महिला सरिता घर की ओर भागे तो आरोपी ने घर के अंदर घुस कर गोली मार दी थी, जिसमें राजेश कुमार के पेट पर गोली लगी व बजरंग को सीने पर गोली लग गई थी. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डीजीपी कार्यालय के सामने घेराव करने आपराधिक प्रवत्ति के लोग पहुंच गए. बताया जा रहा है कि डीजीपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बजरंग रावत नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. वह दलित समाज के लोगों को गुमराह करके डीजीपी कार्यालय का घेराव करने मंगलवार को पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि बजरंग रावत द्वारा यह प्रदर्शन पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए किया जा रहा था. साथ ही वहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया जा रहा था. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदर्शन पर रोक लगी है. इसके बावजूद सैकड़ों की तादात में लोग डीजीपी कार्यालय का घेराव करने के लिए भी पहुंच गए. यह लोग धारा 144 का भी उल्लंघन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बजरंग रावत पर पीजीआई और गोसाईगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि अभी हाल ही में सुशांत गोल्फ सिटी में हुए गोलीकांड में नया मोड़ देने की कोशिश करने के लिए ये प्रदर्शन किया गया है. घेराव करने पहुंचे लोगों का कहना है एक्टिवा के विवाद में नया मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. एक्टिवा के विवाद में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गोली चली थी.

इसे भी पढ़ें:- दबंगों ने 4 माह तक किशोरी के साथ किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

वहीं इस गोलीकांड को नया अमलीजामा पहनाने की जुगत में बजरंग रावत जुटा हुआ है. इससे पहले भी वह कई बार फर्जी तरीके से लोगों को फंसा चुका है. दबंग बजरंग रावत सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा करके सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पर दबाव बनाना चाहता है. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने पहले ही पूरे मामले की पड़ताल कर अपराधियों को जेल भेज दिया है. अब बजरंग रावत सोची-समझी साजिश के तहत यह नया खेल रच रहा है.

ये था पूरा मामला
सुशांत गोल्फ सिटी के गांव हरिहरपुर गांव में 12 जून 2021 को बहादुर का बेटा शिवा स्कूटी से केक लेने जा रहा था. उसी दौरान रेवतापुर के रहने वाले दो युवक बुलेट से निकले हुए थे. इसी बीच बुलेट व स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. गाड़ियों की भिड़ंत में दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर बुलेट सवार युवकों ने अपने घर फोन कर दिया. आरोप था कि रेवतापुर निवासी बच्चा यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी. तभी देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले.

इसी बीच विवाद बढ़ता देख बच्चा यादव ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बजरंग, दिलीप, नौमीलाल, विशाल व एक महिला सरिता घर की ओर भागे तो आरोपी ने घर के अंदर घुस कर गोली मार दी थी, जिसमें राजेश कुमार के पेट पर गोली लगी व बजरंग को सीने पर गोली लग गई थी. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.