लखनऊ: पूरे प्रदेश में ईद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह और मस्जिदों में हजारों अकीदतमंद इकट्ठा हुए और खुदा के सजदे में सिर झुकाया. इस दौरान नमाज स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. मुजफ्फरनगर में नमाजियों ने तिरंगे झंडा लहराकर भाईचारे के साथ एकता का संदेश दिया. वहीं जालौन में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने इस मौके पर वृक्षारोपण करते हुए सभी से एक पौधा लगाने की अपील की.
ललितपुर
आज पूरे देश मे पाक रमजान माह के समापन पर ललितपुर में ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. इस मौके पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह परिसर में इमाम ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई. वहीं पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्रयागराज
चांद के दीदार के साथ रोजेदारों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई, सभी धर्मों के लोगों ने नमाजियों को बधाई दी. बुधवार सुबह शहर के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने पहले नमाज अदा की. बाद में गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. साथ ही खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी.
कासगंज
जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान नमाजियों ने जनपद के अलग-अलग ईदगाहों पर ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां भी दीं. वहीं ईदगाह के बाहर नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही. जनपद में 20 से ज्यादा जगह पर ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें सहावर, गंजडुंडवारा, सोरों, पटियाली आदि कस्बे शामिल थे. वहीं शहर के बिलराम गेट स्थित ईदगाह पर नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंचे डीएम और एसपी ने भी ईदगाह पर नमाजियों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी और लोगों से आपसी भाईचारे के साथ ईद मनाने की गुज़ारिश की.
गोरखपुर
पूरे देश मे ईद के त्योहार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मस्जिदों में ईद की नमाज को अकीदत के साथ लोगों ने अदा की. नॉर्मल स्थित हजरत मुबारक खान सहित कई दरगाहों में हजारों की संख्या में अकीदत मंदो ने ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
मुजफ्फरनगर
पूरे देश में आज ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले में भी ईद का त्यौहार शांति पूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया. ईद के मौके पर बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे. इस दौरान देश में अमन चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी गई. लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस बार ईदगाह में नमाज पढ़ने आये नमाजियों ने तिरंगे झंडे के साथ भाजपा का झंडा भी लहराकर भाईचारे का संदेश दिया. नमाज स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे. डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी सुधीर सिंह ने भी पुलिस परिवार की ओर से सभी जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद दी.
वाराणसी
पूरे देश में जहां आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं बनारस में नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपने परिवार वालों के साथ ईद की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर इन बच्चों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं, पूरे देश को इस त्योहार की दिली मुबारकबाद दी. बच्चों का कहना है कि घर पर सेवइयां बनाकर सभी लोग ईद की खुशी मनाएंगे. ईद पर दोस्तों को मुबारकबाद देने की खुशी और त्योहार की रौनक बच्चों की आंखों में साफ झलकती हुई दिखी.
जालौन
जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने उरई क्लब में बनी बड़ी मस्जिद में सभी अकीदतमंदो के साथ नमाज अदा कर लोगों के साथ गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी.उन्होंने ईद के मौके को और भी खास बनाते हुए वृक्षारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबका जीवन इस प्रकृति के ऊपर निर्भर है और इस प्रकृति को बचाना हम सबका दायित्व है. इसलिए सभी लोग एक पेड़ अवश्य लगाएं और इस धरा को हरा भरा बनाएं.
एटा
जिले में आज ईद के त्योहार पर जीटी रोड स्थित ईदगाह पर हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर देश की उन्नति व आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए दुआ मांगी. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले.इस अवसर पर डीएम आई पी पाण्डेय ने बताया कि ईद हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. यह खुशियों का त्योहार है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं.
हाथरस
पूरे देश में मुस्लिम समाज द्वारा ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, आज हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सुबह 8 बजे से ईद की नमाज शुरू की. नमाज अता होने के बाद दुआ करते हुए लोगों ने पूरे देश मैं अमन चैन कायम रहने की अल्लाह से दुआ की है. वहीं, ईद के त्यौहार के मद्देनजर शहर में जगह-जगह प्रशासन ने सफाई व्यवस्था कराई है और ईदगाह की ओर जाने वाले रास्तों को नमाज अदा होने तक बंद करा दिया गया है.