लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की सेवा के तमाम दावे और वादे किए जाते हैं, लेकिन जब एक तरफ राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर छाया हुआ है, इस बीच बलरामपुर अस्पताल प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सामने आया है. यहां पर अस्पताल में डेंगू के मरीज बिना जांच के वापस लौट रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- बलरामपुर अस्पताल में डेंगू के मरीज सैकड़ों की संख्या में ओपीडी पहुंचे.
- पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने में मरीज का समय गुजर गया, उसके बाद खून की जांच के लिए मरीज लाइन में लगे रहे.
- जब मरीजों का नंबर आया तो कर्मचारियों ने सैंपल ही नहीं लिया, बोले, यहां डेंगू की जांच नहीं हो रही है.
- कर्मचारियों ने किट खत्म होने का हवाला देते हुए अगले दिन जांच के लिए आने को बोल दिया.
- इस पर मरीज और तीमारदार दोनों ही परेशान दिखे.