लखनऊः भले ही आम दिनों की तुलना में इन दिनों काफी कम ट्रेनों का संचालन हो रहा हो, बावजूद इसके ट्रेनों की लेटलतीफी से भारतीय रेलवे उबर नहीं पा रहा है. अभी भी ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है.
लखनऊ से भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले सैकड़ों यात्री कई घंटे परेशान हुए. शाम सवा पांच बजे चारबाग स्टेशन पहुंचने वाली यह ट्रेन रात नौ बजे स्टेशन पहुंची. इतना ही नहीं ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को ट्रेन की सही सूचना न मिलने से और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लखनऊ से सैकड़ों यात्रियों ने सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था. अधिकतर श्रद्धालु शाम चार बजे ही यह सोचकर स्टेशन जा पहुंचे कि इन दिनों ट्रेनों का काफी कम संचालन हो रहा है. ऐसे में लेटलतीफी का कोई सवाल ही नहीं उठता. उन्हें उम्मीद थी कि सही समय पर ट्रेन आ जाएगी और वे अपनी यात्रा शुरू कर देंगे, लेकिन यात्रियों की उम्मीदों पर भारत दर्शन ट्रेन की लेटलतीफी ने पानी फेर दिया.
यह ट्रेन लखनऊ पहुंचते-पहुंचते साढ़े तीन घंटे लेट हो गई. शाहजहांपुर से यह गाड़ी पौने तीन घंटे लेट होकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. चारबाग स्टेशन पर रात नौ बजे जब भारत दर्शन ट्रेन स्टेशन पहुंची तब जाकर यात्रियों की परेशानी दूर हुई.
रेलवे की लापरवाही आई सामने
रेलवे ने भारत दर्शन ट्रेन से बुजुर्गों के सफर करने की खबर होने के बावजूद इस ट्रेन को प्लेटफॉर्म संख्या सात पर भेज दिया. रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से बुजुर्गों को पैदल पुल से प्लेटफॉर्म नम्बर सात पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे उन्हें काफी दिक्कत हुई.