लखनऊ: लखनऊ में खेली जा रही प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. चौक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मैन ऑफ द मैच ईशान गुप्ता (3 विकेट, 16 रन) ने आलराउंड प्रदर्शन किया और विकास कुमार सिन्हा ने नाबाद 47 रन बनाए.
चौक स्टेडियम पर पैंथर्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पार्थ अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 147 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अंशुमान सिंह ने 29 गेंदों पर सात चौकों की सहायता से 35 रन बनाए. इसके अलावा गौरव यादव ने 45 गेंदों पर 6 चौके से 39 रन की पारी खेली.
प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
पैंथर्स क्रिकेट अकादमी से ईशान गुप्ता ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 41 रन और आदिल पाशा ने 8 ओवर में 3 मेडन के साथ 28 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. सार्थक दीक्षित, हर्षित गुप्ता और सुमित गुप्ता को एक-एक विकेट मिले.
इसे भी पढ़ें:- 16वीं टिम्बर ट्रॉफी: फैज व हिमांशु की 50 से साउंड इमेजेस सेमीफाइनल में
ईशान गुप्ता ने किया आलराउंड प्रदर्शन
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर्स क्रिकेट अकादमी की टीम ने 36.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और शीर्ष तीन बल्लेबाज 12 रन पर पवैलियन लौट गए.
विकास कुमार सिन्हा ने खेली नाबाद 47 रन की पारी
सलामी बल्लेबाज अभिलाष यादव खाता भी नहीं खोल सके. दूसरी ओर हर्षित गुप्ता ने एक रन और सूरज पटेल 9 रन बनाए. इसके बाद निचले क्रम में विकास कुमार सिन्हा ने 70 गेंदों पर 2 चौके से नाबाद 47 रन की पारी खेली. दूसरी ओर आदिल पाशा ने 22 रन और ईशान गुप्ता ने 16 रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया. पार्थ क्रिकेट अकादमी से वैभव राय, अप्रतिम तिवारी और मो. अमजद ने दो-दो विकेट चटकाए.