ETV Bharat / state

अनुशासनहीनता के आरोप में पैनलिस्ट हैदर अब्बास तत्काल प्रभाव से निलंबित

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:14 PM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पैनलिस्ट हैदर अब्बास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ईटीवी भारत की खबर को संज्ञन में लेते हुए यह फैसला लिया गया है.

यूपी कांग्रेस.
यूपी कांग्रेस.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 'ईटीवी भारत' की खबर का संज्ञान लेते हुए पैनलिस्ट हैदर अब्बास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने इस आदेश की प्रति हाईकमान को भी भेज दी है. बता दें कि शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक हुई थी, जिसमें आपसी विवाद हो गया था. ईटीवी भारत ने शनिवार को ही 'अध्यक्ष के सामने चेयरमैन से भिड़ गया मीडिया पैनलिस्ट' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद हरकत में आए आलाकमान ने रविवार को अनुशासनहीनता करने पर पैनलिस्ट हैदर अब्बास को हटा दिया.

बैठक में हुई थी गहमागहमी

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में शनिवार को मीडिया पैनलिस्ट अब्बास हैदर और मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीच गहमागहमी हो गई थी. नसीमुद्दीन सिद्दीकी मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और कई प्रवक्ता उन्हें उनकी गाड़ी तक मनाने पहुंचे. इस दौरान आधा घंटा तक मीटिंग नहीं हुई. मीटिंग तब शुरू हुई जब मीडिया पैनलिस्ट अब्बास हैदर को बाहर कर दिया गया. गहमागहमी की वजह बनी थी मीडिया के लिए दिन निर्धारण के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अब्बास हैदर का नाम न लिया जाना. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सभी प्रवक्ताओं के दिन निश्चित किए जाने के बाद भी अब्बास हैदर का नाम नहीं लिया गया. इस पर उन्होंने अपना नाम न लिए जाने की वजह पूछी तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कह दिया कि अब्बास के आगे आप अली हो या हैदर यही नहीं मालूम है. यह बात पैनलिस्ट को नागवार गुजरी. उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दीकी से इसके लिए नाराजगी जताई. इस पर बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. प्रवक्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी उससे इतना नाराज हो गए कि मीटिंग से बाहर ही निकल गए. इसके बाद उनके पीछे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई प्रवक्ता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मनाने में जुट गए. काफी देर तक यह सिलसिला चला. बमुश्किल नसीमुद्दीन सिद्दीकी वापस मीटिंग लेने आए लेकिन अब्बास हैदर को मीटिंग में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिंदाबाद के नारे भी लगे.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पत्र.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पत्र.
ईटीवी भारत ने चलाई थी खबर.
ईटीवी भारत ने चलाई थी खबर.

अब मीडिया संयोजक पर कार्रवाई की तैयारी

फिलहाल काफी विचार-विमर्श के बाद रविवार को मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तत्काल प्रभाव से अब्बास हैदर को निलंबित कर दिया और ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगा दी है. सूत्र यह भी बताते हैं कि जल्द ही मीटिंग में अब तक उपस्थित न होने वाले संयोजकों को चेयरमैन की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. अपने नाम से अकाउंट खोलकर फंड इकट्ठा करने की जुगत भिड़ाने वाले मीडिया संयोजक ललन कुमार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 'ईटीवी भारत' की खबर का संज्ञान लेते हुए पैनलिस्ट हैदर अब्बास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने इस आदेश की प्रति हाईकमान को भी भेज दी है. बता दें कि शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक हुई थी, जिसमें आपसी विवाद हो गया था. ईटीवी भारत ने शनिवार को ही 'अध्यक्ष के सामने चेयरमैन से भिड़ गया मीडिया पैनलिस्ट' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद हरकत में आए आलाकमान ने रविवार को अनुशासनहीनता करने पर पैनलिस्ट हैदर अब्बास को हटा दिया.

बैठक में हुई थी गहमागहमी

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में शनिवार को मीडिया पैनलिस्ट अब्बास हैदर और मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीच गहमागहमी हो गई थी. नसीमुद्दीन सिद्दीकी मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और कई प्रवक्ता उन्हें उनकी गाड़ी तक मनाने पहुंचे. इस दौरान आधा घंटा तक मीटिंग नहीं हुई. मीटिंग तब शुरू हुई जब मीडिया पैनलिस्ट अब्बास हैदर को बाहर कर दिया गया. गहमागहमी की वजह बनी थी मीडिया के लिए दिन निर्धारण के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अब्बास हैदर का नाम न लिया जाना. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सभी प्रवक्ताओं के दिन निश्चित किए जाने के बाद भी अब्बास हैदर का नाम नहीं लिया गया. इस पर उन्होंने अपना नाम न लिए जाने की वजह पूछी तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कह दिया कि अब्बास के आगे आप अली हो या हैदर यही नहीं मालूम है. यह बात पैनलिस्ट को नागवार गुजरी. उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दीकी से इसके लिए नाराजगी जताई. इस पर बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. प्रवक्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी उससे इतना नाराज हो गए कि मीटिंग से बाहर ही निकल गए. इसके बाद उनके पीछे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई प्रवक्ता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मनाने में जुट गए. काफी देर तक यह सिलसिला चला. बमुश्किल नसीमुद्दीन सिद्दीकी वापस मीटिंग लेने आए लेकिन अब्बास हैदर को मीटिंग में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिंदाबाद के नारे भी लगे.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पत्र.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पत्र.
ईटीवी भारत ने चलाई थी खबर.
ईटीवी भारत ने चलाई थी खबर.

अब मीडिया संयोजक पर कार्रवाई की तैयारी

फिलहाल काफी विचार-विमर्श के बाद रविवार को मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तत्काल प्रभाव से अब्बास हैदर को निलंबित कर दिया और ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगा दी है. सूत्र यह भी बताते हैं कि जल्द ही मीटिंग में अब तक उपस्थित न होने वाले संयोजकों को चेयरमैन की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. अपने नाम से अकाउंट खोलकर फंड इकट्ठा करने की जुगत भिड़ाने वाले मीडिया संयोजक ललन कुमार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.