ETV Bharat / state

GST इंटेलिजेंस का कई जिलों में छापा, टैक्स चोरी में फंसी पान मसाला कंपनी - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने राजधानी समेत कई जिलों में छापेमारी की. इस दौरान पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लखनऊ सहित कई अन्य जिलों के गुरुवार की शाम से देर रात तक कारखानों में छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.

वाणिज्य कर विभाग.
वाणिज्य कर विभाग.
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:15 AM IST

लखनऊः वाणिज्य कर विभाग की डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने टैक्स चोरी करने वाली, पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लखनऊ सहित कई अन्य जिलों के गुरुवार की शाम से देर रात तक कारखानों में छापेमारी की. जीएसटी की लखनऊ यूनिट की तरफ से कानपुर की प्रसिद्ध पान मसाला और तंबाकू निर्माता कंपनी के खिलाफ की गई छापेमारी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि कि जीएसटी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक की जानकारी के अनुसार करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात प्रकाश में आई है.

यहां हुई छापेमारी, मिली टैक्स चोरी

जानकारी के अनुसार डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी सहित कंपनी के कई अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कंपनी द्वारा बिना बिल और अन्य कागजात के पान मसाला और तंबाकू की बिक्री करते हुए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी मिली है. इंटेलिजेंस की टीम ने कंपनी के कारखाने, कार्यालय और अघोषित गोदाम के साथ उसके सहयोगी डीलरों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे. विभागीय अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंपनी लंबे समय से टैक्स चोरी कर रही है.

छापेमारी में ये हुआ बरामद

40 अफसरों की जीएसटी टीम की छापे की कार्रवाई में पान मसाला कम्पनियों के यहां से कंप्यूटर, मोबाइल फोन, डायरी के रूप में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिनसे प्रथम दृष्टया पांच करोड़ की कर चोरी मिली है. बाकी जांच जारी है. यही नहीं कंपनी के मालिकों ने भी छापे के बाद बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि सरकारी खाते में टैक्स के रूप में जमा की है.

इसे भी पढ़ें- सीबीआई ने कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकाने खंगाले, बैंक फ्रॉड में दस्तावेज बरामद

लखनऊः वाणिज्य कर विभाग की डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने टैक्स चोरी करने वाली, पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लखनऊ सहित कई अन्य जिलों के गुरुवार की शाम से देर रात तक कारखानों में छापेमारी की. जीएसटी की लखनऊ यूनिट की तरफ से कानपुर की प्रसिद्ध पान मसाला और तंबाकू निर्माता कंपनी के खिलाफ की गई छापेमारी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि कि जीएसटी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक की जानकारी के अनुसार करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात प्रकाश में आई है.

यहां हुई छापेमारी, मिली टैक्स चोरी

जानकारी के अनुसार डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी सहित कंपनी के कई अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कंपनी द्वारा बिना बिल और अन्य कागजात के पान मसाला और तंबाकू की बिक्री करते हुए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी मिली है. इंटेलिजेंस की टीम ने कंपनी के कारखाने, कार्यालय और अघोषित गोदाम के साथ उसके सहयोगी डीलरों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे. विभागीय अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंपनी लंबे समय से टैक्स चोरी कर रही है.

छापेमारी में ये हुआ बरामद

40 अफसरों की जीएसटी टीम की छापे की कार्रवाई में पान मसाला कम्पनियों के यहां से कंप्यूटर, मोबाइल फोन, डायरी के रूप में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिनसे प्रथम दृष्टया पांच करोड़ की कर चोरी मिली है. बाकी जांच जारी है. यही नहीं कंपनी के मालिकों ने भी छापे के बाद बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि सरकारी खाते में टैक्स के रूप में जमा की है.

इसे भी पढ़ें- सीबीआई ने कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकाने खंगाले, बैंक फ्रॉड में दस्तावेज बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.