लखनऊ : यूपी पुलिस की एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के मासूम बेटे की मौत के बाद लखनऊ मंडलायुक्त ने जनेश्वर मिश्र पार्क के पास जी-20 रोड पर सुबह के वक्त हर तरह की गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. मंडलायुक्त ने ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिया है कि जी 20 मार्ग पर सुबह के वक्त सिर्फ सैर, जॉगिंग और स्केटिंग करने वालों को ही जाने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं यह भी निर्देश दिया है कि जी 20 मार्ग और शहीद पथ पर सेफ सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने बैठक के दौरान कहा कि शहीद पथ पर पुलिस, नगर निगम और एलडीए को क्यूआरटी लगाई जाए. इसके अलावा जी-20 रोड पर वाहनों की पाबंदी लागू करने के साथ साथ मानक के अनुरूप रंबल स्ट्रिप, फाल्स स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सेफ सिटी में जी 20 मार्ग, शहीद पथ में कैमरे लगाए जाएं और इन कैमरों को एकीकृत करने के लिए टेक्निकल टीम बनाएं. सेफ सिटी कन्ट्रोल से पुलिस के लगे कैमरों को भी जोड़ने को कहा है. इसके अलावा शहीद पथ पर ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी व लखनऊ नगर निगम अपनी व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु क्यूआरटी की तैनाती करने की नीसहत दी है.
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख मार्गों व चौराहों में लगे रोटरी रेलिंग, सेंट्रल वर्ज, साइड वॉक, डेलीनीटर रोड्स, थर्मो प्लास्ट लाइंस, कैट्स आई की पेंटिंग व मरम्मत कराई जाए. इसके अलावा लखनऊ शहर में सड़कों के मेडन में लगे बिजली के पोल व स्ट्रीट लाइट के खंभों पर केबल व टेलिकॉम के तारों को तत्काल हटवाएं. इसके अलावा तारों की डक्टिंग और डक्टिंग संभव न होने पर पर वहां तारों की बंचिंग व्यवस्थित तरीके से करने को कहा है.