गाजियाबाद: कोरोना वायरस ने अब गाजियाबाद में भी दस्तक दे दी है. ईरान की राजधानी तेहरान से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है. जिला अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह का कहना है कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.
राजनगर एक्सटेंशन का निवासी है मरीज
कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है. यह मरीज 12 दिन पहले तेहरान गया था. सोमवार रात वह गाजियाबाद पहुंचे. तब स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच की. उस समय तब सब कुछ ठीक पाया गया. मंगलवार को उनको असहजता महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने फौरन स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया. इसके बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए. ब्लड सैंपल दिल्ली भेजे गए. जांच के बाद गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और भी सतर्क हो गया है. मरीज के बेटे और पत्नी को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है.
पैर पसार रहा कोरोना
दिल्ली के बाद गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. हाल ही में मोदीनगर के 3 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब तक गाजियाबाद जिले में कुल 3 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इनमें तीसरा मरीज इंदिरापुरम इलाके का है. आने वाले समय में संदिग्धों की संख्या और भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसको लेकर पूरी तरह अलर्ट पर हैं. डिवीजनल सर्विलांस यूनिट के अफसर सभी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.