लखनऊ: गुरुवार को कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक शिकार हो गया. युवक रास्ता क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था कि तभी दूसरी तरफ से आ रही चार पहिया गाड़ी ने उसे उड़ा दिया और कार चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. हादसे के बाद आस-पास के लोग भागे, लेकिन तब तक कार चालक फुर्र हो गया.
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक कुमार राय ने बताया कि कनौसी रामदास हाता कृष्णानगर निवासी अशगर अली गुरुवार सुबह किसी काम से अवध चौराहे के पास से जा रहे थे. वो चौराहा क्रॉस कर ही रहे थे कि आलमबाग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक फरार हो गया. घायल को निकट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी के लिए पॉलिटिक्स 'बिजनेस' है: अखिलेश यादव
हादसे के बाद कई फ़ीट ऊंचा उछला युवक
विदित हो कि यह पूरी घटना अवध चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कार की रफ्तार कितनी तेज थी इसका अंदाजा सीसीटीवी फुटेज देखकर ही लगाया जा सकता है. कार चालक पूरी तरह से लापरवाही से चला रहा था. युवक चौराहा क्रॉस करने जा रहा था, लेकिन तेज रफ्तार कार आती देख उसने कदम पीछे किया, लेकिन कार चालक उसी की तरफ बढ़ गया. इस पर युवक ने रोड क्रॉस कर लेना ही उचित समझा और आगे बढ़ा. जिसके बाद कार चालक ने भी अचानक दाहिने स्टेरिंग करते हुए युवक को उड़ा दिया. कार की टक्कर से युवक कई फ़ीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया.